बिग बॉस 11 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस रिएलिटी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और यह रियलिटी शो पहले एपिसोड में हुए विवाद के बाद से सुर्ख़ियों में छाया हुआ है।
इस बार घर में 14 कंटेस्टेंट्स और 4 पड़ोसी कंटेस्टेंट्स हैं। घर के 14 कंटेस्टेंट्स में से एक हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने दिल के कई राज खोले।
किचन में काम करते हुए सपना ने अपनी संघर्ष की कहानी घर से बाहर हो चुके प्रियंक को सुनाई। सपना ने बताया कि उनके घर में उनका छोटा भाई, मां और बड़ी बहन हैं।
सपना ने कहा कि उनकी बहन की दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों ने उन्हें धोखा दिया।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन इस साल नहीं मनाएंगे जन्मदिन और दिवाली, निराश हुए फैंस
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें लड़कों पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है।
सपना ने बताया है कि उनका मकसद पैसा कमाना है। वह प्यार के चक्कर से दूर ही रहती हैं।
सपना ने बताया कि उनकी मां की एक बार तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए अपने घर के कागज गिरवी रखवाने पड़े थे।
सपना ने बताया कि 2008 में जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी उसके एक साल बाद उन्होंने डांस शो करना शुरू कर दिए थे।
सपना के पिता की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी। सपना के और दिल के राज जानने के लिए देखें वीडियो।
और पढ़ें: एक्टर नहीं बनना चाहते थे 'बाहुबली' प्रभास, इस फिल्म को देखने के बाद बदला मन
Source : News Nation Bureau