भाई की शादी में जमकर नाचीं सपना चौधरी, वीडियो हुआ VIRAL

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके भाई की शादी हुई और समारोह के कई वीडियो सामने आए।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके भाई की शादी हुई और समारोह के कई वीडियो सामने आए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
भाई की शादी में जमकर नाचीं सपना चौधरी, वीडियो हुआ VIRAL

सपना चौधरी, महजबीं और अर्शी खान (इंस्टाग्राम)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके भाई की शादी हुई और समारोह के कई वीडियो सामने आए। सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ढोल की थाप पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

Advertisment

सपना के भाई की शादी में 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट्स अर्शी खान, महजबीं सिद्दिकी और आकाश ददलानी भी नजर आएं।

ये भी पढ़ें: लालू के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की हुई सगाई

😍 a new family member added 😘

A post shared by Sapna Choudhary 🔵 (@sapna_dance_lovers) on Apr 16, 2018 at 11:24pm PDT

बता दें कि बिग बॉस का पिछला सीजन काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग रहा था। अक्सर इस रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में नहीं रहते हैं, लेकिन बिग बॉस सीजन 11 के सभी कंटेस्टेंट्स कहीं न कहीं नजर आ रहे हैं। फिर चाहे वह शिल्पा शिंदे, हिना खान, सपना चौधरी, अर्शी खान और बेनाफ्शा सूनावाला हों या फिर प्रियांक शर्मा, विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी..।

सपना चौधरी तो बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। वह 'नानू की जानू' फिल्म में अभय देओल के साथ आइटम सॉन्ग कर रही हैं, जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें: अगर कार्बोहाइड्रेट ज्यादा खाया तो दोबारा हो सकता है कैंसर!

Source : News Nation Bureau

Sapna Chaudhary
Advertisment