/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/18/28-sapna.jpg)
सपना चौधरी, महजबीं और अर्शी खान (इंस्टाग्राम)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनके भाई की शादी हुई और समारोह के कई वीडियो सामने आए। सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ढोल की थाप पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
सपना के भाई की शादी में 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट्स अर्शी खान, महजबीं सिद्दिकी और आकाश ददलानी भी नजर आएं।
ये भी पढ़ें: लालू के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की हुई सगाई
A post shared by Sapna Choudhary 🔵 (@sapna_dance_lovers) on Apr 16, 2018 at 11:24pm PDT
बता दें कि बिग बॉस का पिछला सीजन काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग रहा था। अक्सर इस रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में नहीं रहते हैं, लेकिन बिग बॉस सीजन 11 के सभी कंटेस्टेंट्स कहीं न कहीं नजर आ रहे हैं। फिर चाहे वह शिल्पा शिंदे, हिना खान, सपना चौधरी, अर्शी खान और बेनाफ्शा सूनावाला हों या फिर प्रियांक शर्मा, विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी..।
A post shared by Bigg Boss (@biggboss_khabrii) on Apr 18, 2018 at 12:38am PDT
सपना चौधरी तो बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। वह 'नानू की जानू' फिल्म में अभय देओल के साथ आइटम सॉन्ग कर रही हैं, जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: अगर कार्बोहाइड्रेट ज्यादा खाया तो दोबारा हो सकता है कैंसर!
Source : News Nation Bureau