/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/80-biggbossfinal.jpg)
'बिग बॉस-11'
टीवी इतिहास के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन के आगाज के साथ ही घरवालों के बीच विवाद भी शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही रविवार को होस्ट सलमान खान ने इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट का खुलासा किया था।
इस लिहाज से पहले एपिसोड का प्रसारण सोमवार को होना है लेकिन इस एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले ही घर में हो रहे झगड़े का वीडियो सामने आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जुबैर खान और पुनीश शर्मा की।
'बिग बॉस' की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में यह दोनों एक-दूसरे से भिड़ते और चिल्लाते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली- गलौज तक की नौबत आ गई है।
A war of words turns a little nasty as Zubair Khan and Puneesh Sharma clash in tonight's episode of #BB11. pic.twitter.com/OwtnSXx95Q
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017
यहां आप 'बिग बॉस हॉउस' में हुए बवाल का वीडियो देख सकते है।
A war of words turns a little nasty as Zubair Khan and Puneesh Sharma clash in tonight's episode of #BB11. #BBSneakpeekpic.twitter.com/Jtnymkpbb7
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2017
आपको बता दे कि जुबैर दरअसल दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं। दूसरी ओर, पहले दिन बिग बॉस मंच पर शुरू हुई शिल्पा शिंदे और विकास के बीच लड़ाई अब घर में भी शुरू हो गई है।
The drama begins in the #BB11 house as Shilpa and Vikas get into a heated early morning argument. #BBSneakPeekpic.twitter.com/6z9BJFLAVM
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2017
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान ने किया धमाकेदार आगाज, कुछ जाने, तो कुछ अनजाने चेहरों की हुई एंट्री
Source : News Nation Bureau