/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/06/59-biggboss.jpg)
इंस्टाग्राम फोटो
सलमान खान ने बिग बॉस के 11वें सीजन में घरवालों से एक स्पेशल टास्क कराया। ये टास्क घर के मर्दों के लिए था, जिसमें उनका दर्द से बुरा हाल हो गया।
दरअसल सलमान खान ने घरवालों से कहा कि एक मेल और फीमेल सदस्य से सवाल पूछा जाएगा। अगर फीमेल सदस्य ने जवाब ना में दिया तो मेल सदस्य को वैक्सिंग करनी होगी।
इस गेम में सबसे पहले आकाश और बंदगी को बुलाया गया। जैसे ही आकाश की छाती पर वैक्सिंग की गई, वह दर्द से बुरी तरह चिल्ला उठे।
इसके बाद सपना और पुनीश की बारी आई। उन्होंने अपनी टांग की वैक्सिंग कराई, लेकिन जैसे ही जल्लाद ने स्ट्रिप उखाड़ा, पुनीश भी चिल्ला पड़े। घरवालों के साथ-साथ हमेशा गुस्से में दिखने वाले जल्लाद की भी हंसी छूट गई।
और पढ़ें: 'घंटी बजाओ' विवाद पर ट्विंकल खन्ना के माफीनामे पर मल्लिका दुआ ने कुछ ऐसा दिया जवाब
इसके बाद विकास और हिना खान की बारी आई। हिना ने सभी सवाल का जवाब ना में दिया, जिसकी वजह से विकास को भी वैक्सिंग करानी पड़ी। हालांकि विकास ने दर्द बर्दाश्त करते हुए कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। इस गेम में सभी ने खूब हंसी-मजाक किया।
A post shared by Bigg Boss 11 ( Official ) (@biggboss.11th) on Nov 5, 2017 at 4:11am PST
Source : News Nation Bureau