/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/64-salmankhan.jpg)
सलमान खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। उन्होंने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन की लॉन्च डेट भी घोषित कर दी है।
सलमान ने बताया कि 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक फनी वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उनका अंदाज पड़ोसन (1968) फिल्म के किशोर कुमार जैसा लग रहा है। वह हारमोनियम बजाते हुए गा रहे हैं, 'मेरे सामने वाली खिड़की पर एक चांद का टुकड़ा रहता है... अफसोस।'
ये भी पढ़ें: अली फजल ने रिचा चड्ढा के लिए किया खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार?
The countdown has begun. Starts 1st October.#BiggBoss11@BiggBoss@ColorsTVpic.twitter.com/lkPUsAooo3
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 17, 2017
बता दें कि 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात को 10:30 बजे आएगा। वहीं शनिवार-रविवार को शो की टाइमिंग रात 9 बजे होगी। इस बार शो की थीम 'पड़ोसी' होगी।
वहीं अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार आम लोगों को तो बुलाया गया है, लेकिन सिर्फ उन्हें जो सोशल मीडिया पर चर्चित हों।
ये भी पढ़ें: प्रद्युमन की हत्या के 9 दिन बाद आज खुला रायन स्कूल
Source : News Nation Bureau