Bigg Boss सीजन 1 होस्ट कर चुके अरशद वारसी ने शो को बताया डाउन मार्केट

बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी ने डाउन मार्केट करार दिया है। दर्शकों को आड़े हाथ लेते हुए अरशद ने कहा कि उन्हें भी बिग बॉस के घर में लड़ाई, गाली-गलौज पसंद हैं।

बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी ने डाउन मार्केट करार दिया है। दर्शकों को आड़े हाथ लेते हुए अरशद ने कहा कि उन्हें भी बिग बॉस के घर में लड़ाई, गाली-गलौज पसंद हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss सीजन 1 होस्ट कर चुके अरशद वारसी ने शो को बताया डाउन मार्केट

अरशद वारसी (फाइल फोटो)

कंटोवर्सी से भरे बिग बॉस किसी न किसी बजह से सुर्खियों में छाया रहता है इस घर से कुछ सदस्य घर से बाहर हो चुके है और सदस्यों के बीच कभी टास्क या किसी बात को लेकर आपस में टकराव जारी है

Advertisment

इस बीच बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी ने शो को डाउन मार्केट करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ये सीजन नहीं देखा है और सुना है कि इस बार के कंटेस्टेंट काफी भड़कीले हैं। अरशद ने यह भी कहा कि चैनल के लोग शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए बेमतलब का ड्रामा दिखा रहे हैं। इस टीआरपी के चक्कर में नैतिकता खो रहे हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस 11: घर में आकाश लाया तूफ़ान, विकास को मिली होश उड़ा देने वाली सजा

दर्शकों को आड़े हाथ लेते हुए अरशद ने कहा कि उन्हें भी बिग बॉस के घर में लड़ाई, गाली-गलौज पसंद हैं।

गोलमाल की सीरीज की पूरी टीम अजय देवगन अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तुषार कपूर है। हालांकि फीमेल रोल में तब्बू, परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।

फिल्म दीवाली के अगले दिन यानि 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें: हरियाणा: पानीपत में लोकगायिका और डांसर हर्षिता दहिया की गोली मार कर हत्या

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg-boss Arshad Warsi
      
Advertisment