ढिंचैक पूजा (इंस्टाग्राम)
बिग बॉस वीकेंड का वार में एक तरफ जहां सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई वहीं दूसरी तरफ आज घर से यूट्यूब सनसनी ढिंचैक पूजा का घर में सफर आज खत्म हो गया।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सब्यसाची का रास्ता साफ़ होगा लेकिन इसके उलट ही कुछ हुआ।
बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई यूट्यूब सनसनी के आने से शो में मसाला तो भरा लेकिन कुछ दिन बाद ढिंचैक कैमरा से दूर ही दिखीं।
Singing sensation Pooja gets evicted from the #BB11 house. Watch #WeekendKaVaar to catch the housemates' reaction to this. pic.twitter.com/WYdWkSurAK
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 5, 2017
पूजा का घर में सफर काफी छोटा रहा। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए पूजा ने कहा कि मुझे नहीं पता घर के अंदर क्या हुआ। में बहुत ही सकारात्मक इंसान हूं, घर के अंदर विकास-शिल्पा और सदस्यों के बीच हो रही लड़ाइयों के चलते मैं काफी नकारात्मक हो गई थी।'
हिना खान के बारे में पूछे जाने पर पूजा ने कहा, 'हिना घर में हर चीज बढ़ा-चढ़ाकर बोलती है। वे काफी अच्छा बनने की कोशिश करती है। वीकेंड के वार के दिन हिना सलमान खान के सामने सभी घरवालों की बुराई करती है और फिर सॉरी बोल देती है।'
बिग बॉस के घर में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट के पूछे जाने के सवाल पर ढिंचैक ने जवाब दिया कि 'हितेन काफी अच्छा खेल रहे है, हिना अपनी गेम खेल रही है और मेहजबीं अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है।'
घर के लव बर्ड्स पुनीश और बंदिगी के रिलेशनशिप के बारे में पूजा ने खुलासा करते हुए कहा, 'ये सच नहीं है। मैंने घर में उन्हें एक साथ खाते-पीते देखा है लेकिन उनके बीच सच्चा प्यार नहीं है।'
घर से बेघर हुई पूजा बिना सुर-ताल के गाने बनाना जारी रखेंगी और जल्द ही नए गाने लॉन्च करेंगी।
और पढ़ें: 'घंटी बजाओ' विवाद पर ट्विंकल खन्ना के माफीनामे पर मल्लिका दुआ ने कुछ ऐसा दिया जवाब
Source : News Nation Bureau