एक तरफ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' विवादों में घिरी हुई तो वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण मूवी का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर पहुंच गई हैं। इस दौरान सलमान खान कुछ सवाल पूछते हैं, जिनका दीपिका शानदार जवाब देती हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट ने वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सलमान दीपिका को तीन लोगों के नाम बताते हैं। इसमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली का नाम शामिल है। दीपिका को इनमें से एक के साथ शादी करनी है, किसी के साथ डेट करना है और किसी एक को मारना है।
ये भी पढ़ें: 'नई अंगूरी भाभी' ने शिल्पा शिंदे के लिए दिया ये बयान...
इस पर दीपिका कहती हैं कि वह संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी। रणवीर सिंह को डेट करेंगी और शाहिद कपूर को मार देंगी। यही नहीं, फिर सलमान और दीपिका ऑफ बीट डांस भी करते हैं।
बता दें कि दीपिका पादुकोण 'बिग बॉस सीजन 11' के घर में भी जाएंगी। वहां पर वह कंटेस्टेंट्स से एक गेम भी खेलने को कहेंगी।
ये भी पढ़ें: आराध्या की पार्टी में BIG B ने पूरी की अबराम की ये डिमांड...
Source : News Nation Bureau