/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/80-benifsha.jpg)
हिना खान और बेनाफ्शा सूनावाला
रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में पहला दिन हिना खान और बेनाफ्शा सूनावाला के लिए खास रहा। दोनों सेलिब्रेटी का जन्मदिन घर के अंदर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
बिग बॉस 11 ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ वीडियो और फोटोज शेयर की है जिसमें हिना और बेनाफ्शा अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है। हालांकि यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है। बिग बॉस का यह एपिसोड सोमवार 2 अक्टूबर को 10:30 बजे प्रसारित किया जायेगा।
Aaj ki party Bigg Boss ke taraf se. The housemates celebrate @eyehinakhan and @BenafshaSoona's birthday in style! #BB11#BBSneakPeekpic.twitter.com/ye5C64PjMb
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017
Double the celebration, double the fun! @BenafshaSoona and @eyehinakhan get a sweet birthday surprise. #BB11pic.twitter.com/kelyynl39J
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2017
आपको बता दे कि हिना खान सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा से हर घर में जगह बनाई थी और वह टीवी की सबसे चर्चित संस्कारी बहू के रूप में जानी जाती है। उन्होंने बिग बॉस के घर में आने से पहले अपने परिवार वालों और अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी एस के साथ प्री बर्थ डे सेलिब्रेट कर लिया था।
जिसमें उनके बॉयफ्रेंड रॉकी के अलावा उनकी दोस्त कांची सिंह और रोहना मेहरा भी शामिल थे। रोहन मेहरा भी 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके है।
Hina Khan‘s close friends Rocky,Rohan & Kanchi gave her a pre-birthday surprise party before she entered #BiggBoss11 house!
~ #TeamHinaKhanpic.twitter.com/3WIfuBL7MW
— HINA KHAN (@eyehinakhan) October 2, 2017
वहीं अपनी खूबसूरती और हॉटनेस का जलवा बिखेरने वाली बेनाफ्शा रोडीज एक्स में भी अपना दम दिखा चुकी है। खबरों के मुताबिक बेनाफ्शा रोडीज के एक्स कांटेंस्टीन वरुण सूद को डेट कर रही हैं।
बेनाफ्शा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है और वहां उनके काफी फॉलोवर्स भी है। वो एमटीवी के शो में वीजे के रूप में भी नजर आ चुकी है।
Wishing the gorgeous #BB11 housemate @benafshaSoona a very happy birthday. pic.twitter.com/6hgR4cvjaz
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2017
और पढ़ें: 'Bigg Boss-11' के घर में जाने से पहले 'अक्षरा बहू' को मिला बर्थडे सरप्राइज
Source : News Nation Bureau