सब्यसाची-लव
बिग बॉस का कंट्रोवर्सी से बेहद पुराना रिश्ता है लेकिन ये सीजन पहले एपिसोड से ही लड़ाई-झगड़ों से गरमाया हुआ है। कही आपस में तकरार हो रही है तो कहीं दोस्ती के फूल खिल रहे है।
बिज़नेस ऑफ़ सिनेमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मोकिंग एरिया में लव त्यागी और सब्यसाची किस करते हुए स्पॉट किये गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक-दूसरे के काफी करीब लव-सब्यसाची जिससे सभी को लगा कि दोनों वहां किस कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब ऐसी अफवाहें के बारे में लव-सब्यसाची को पता लगा तब वे दोनों अपना आपा खो बैठे।
बता दें कि बिग बॉस की दी हुई कहानी के आधार पर दोनों ने एक-दूसरे का लवर बताया है। आज के एपिसोड में घरवालों की बात से नाराज लव और सब्यसाची घर वालों की क्लास लगाएंगे।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: गार्डन एरिया में सब्यसाची ने लगाए ठमके, वीडियो वायरल
मुख्य घर का हिस्सा बने पड़ोसी सब्यसाची सतपथी का 'उमराव जान' फिल्म के गाने 'दिल चीज क्या हैं' में ठुमके लगते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
घर में पड़ोसी के तौर पर एंट्री लेने वाले दमदार कंटेस्टेंट सब्यसाची टीवी जगत में काफ मशहूर है। सब्यसाची कई कुकिंग शो को होस्ट कर चुके है। साथ ही सब्यसाची मिस वर्ल्ड 2017 को होस्ट कर चुके हैं।
और पढ़ें: TRP की रेस में नंबर 1 केबीसी जल्द होगा ऑफ एयर, ये तीन शो लेंगे जगह
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us