Advertisment

Bigg Boss 11: गार्डन एरिया में सब्यसाची ने लगाए ठमके, वीडियो वायरल

बिग बॉस के घर में सब्यसाची 'उमराव जान' फिल्म के गाने 'दिल चीज क्या हैं' में ठुमके लगाए। मुख्य घर का हिस्सा बने पड़ोसी सब्यसाची सतपथी घरवालों का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: गार्डन एरिया में सब्यसाची ने लगाए ठमके, वीडियो वायरल

सब्यसाची सतपथी

Advertisment

बिग बॉस के घर में झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर झगड़ा या आपस में तकरार। ऐसे में लड़ाई-झगड़े के बीच कुछ लोग घर का माहौल अच्छा बनाये रखने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे है।

मुख्य घर का हिस्सा बने पड़ोसी सब्यसाची सतपथी घरवालों का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है। बिग बॉस के घर में सब्यसाची 'उमराव जान' फिल्म के गाने 'दिल चीज क्या हैं' में ठुमके लगाए।

बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया गया।

और पढ़ें: TRP की रेस में नंबर 1 केबीसी जल्द होगा ऑफ एयर, ये तीन शो लेंगे जगह

सब्यसाची को ठुमके लगते देख घर वाले खूब हंसे और सपना चौधरी हंसते-हंसते जमीन पर बैठ गई।

घर में पड़ोसी के तौर पर एंट्री लेने वाले दमदार कंटेस्टेंट सब्यसाची टीवी जगत में काफ मशहूर है। सब्यसाची कई कुकिंग शो को होस्ट कर चुके है। साथ ही सब्यसाची मिस वर्ल्ड 2017 को होस्ट कर चुके हैं

गौरतलब है कि टास्क में जीतने के बाद विकास गुप्ता घर के पहले कप्तान बन चुके है उनके कप्तान बनने से कई घरवाले खुश तो कुछ नाखुश नजर आ रहे है।

और पढ़ें: लंदन: पैनकेक के एक टुकड़े ने ली 9 साल की नैनिका टिक्कू की जान

Source : News Nation Bureau

sabyasachi satpathy bigg boss 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment