/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/02/16-hinakhan.jpg)
हिना खान (इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री और 'बिग बॉस 11' की रनर-अप हिना खान कोलकाता के परिधान ब्रांड ओसा के शोस्टॉपर के रूप में लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2018 में रैंप पर अपने जलवे बिखेंगी।
जानकारी के मुताबिक, फैशपरस्त और नए युग की स्टाइल आइकन, 'बिग बॉस' की फाइनलिस्ट हिना खान, लैक्मे फैशन वीक में आदर्श द्वारा प्रवर्तित कोलकाता स्थित ब्रांड ओसा के लिए रैंप पर वॉक करेंगी।
इस शो का शीर्षक 'शोरूम एडिट' होगा। हिना ऐसी आउटफिट में रैंप पर उतरेंगी, जिसमें अच्छी कढ़ाई, आकर्षक, अच्छी बुनाई और सुंदर रंग शामिल हैं।
इस मंच पर स्वरा भास्कर, निम्रत कौर और सागरिका घाटगे भी अपने जलवे बिखेरेंगी।
ये भी पढ़ें: रानी के फैंस को करना होगा इंतजार, आगे बढ़ी 'हिचकी' की रिलीज डेट
गौरतलब है कि हिना खान हाल ही में 'बिग बॉस सीजन 11' में नजर आई थीं। वह शो में दूसरी रनरअप रहीं। वहीं शिल्पा शिंदे ने जीत का खिताब अपने नाम किया।
देखें हिना की तस्वीरें:
Sprinkle glitter like confetti ✨ #HTIndiasMostStylish Photo courtesy: @viralbhayani
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Jan 25, 2018 at 6:16am PST
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Jan 7, 2018 at 12:56am PST
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on Dec 12, 2017 at 8:41am PST
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस जीनत का पीछा कर रहा था कारोबारी, शिकायत दर्ज
Source : News Nation Bureau