आकाश और पुनीश (ट्विटर)
कैप्टन्सी को लेकर आकाश और पुनीश में शुरू हुई तकरार खत्म होने के बजाए और बढ़ती जा रही है। आज के एपिसोड में दोनों दोस्तों के बीच काफी हंगामा देखने को मिलेगा।
बीते हफ्ते से शुरू हुई नोक-झोंक मारपीट में तब्दील होती हुई नजर आएगी। शो के प्रोमो में आकाश और पुनीश के बीच बहस होने के बाद चीजें काफी बढ़ती हुई नजर आईं।
प्रोमो में नजर आ रहा है कि किचन में पुनीश और आकाश के बीच बहस का सिलसिला शुरू होता है। पुनीश गुस्से में आकाश का अंडा फेंकते है और उसके बाद हंगामा शुरू होते देर नहीं लगती है।
बाकी घरवाले दोनों को रोकने की पूरी कोशिश करते है। आकाश को धमकी देते हुए पुनीश कहते है कि 'ये दुश्मनी वे बाहर तक लेकर जाएंगे।'
Puneesh Sharma aur Akash Dadlani ke jhagde ne Bigg Boss ke ghar mein tehelka macha diya! Dekhiye #BB11 aaj raat 10:30 PM! #BBSneakPeekpic.twitter.com/aUogxf6jvQ
— COLORS (@ColorsTV) November 27, 2017
और पढ़ें:कपिल शर्मा से झगड़ा होने के बाद इस कॉमेडियन ने मुंह छिपाकर ट्रेन में किया सफर, वायरल हुई तस्वीर
पुनीश के टास्क में धोखा देने पर आकाश ने अपने पिता की कसम कहते हुए उनसे कभी न बात करने की ठानी थी। वीकेंड का वार ने सुल्तानी अखाड़ा में रैपर के तेवर देख सलमान खान का पारा काफी चढ़ गया था।
बता दें कि शो की शुरुआत में पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी काफी अच्छे दोस्त थे,लेकिन कैप्टेनसी टास्क ने दोनों की दोस्ती में दरार ला दी और बात मारपीट तक की नौबत आ गई।
और पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मीडिया से हुईं रूबरू, बॉलीवुड में एंट्री के सवाल पर दिया ये जवाब
Source : News Nation Bureau