Bigg Boss 11: प्रियंक शर्मा की हो सकती है घर वापसी, लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री

'बिग बॉस' के 11वें सीजन में दो कंटेस्टेंट की बीच झगड़ा हुआ। आकाश और विकास एक-दूसरे से बहस कर रहे थे कि इतने में ही प्रियंक शर्मा ने अपना आपा खो दिया।

'बिग बॉस' के 11वें सीजन में दो कंटेस्टेंट की बीच झगड़ा हुआ। आकाश और विकास एक-दूसरे से बहस कर रहे थे कि इतने में ही प्रियंक शर्मा ने अपना आपा खो दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: प्रियंक शर्मा की हो सकती है घर वापसी, लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री

प्रियंक शर्मा (इंस्टाग्राम फोेटो)

'बिग बॉस' सीजन 11 के कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा की एक बार फिर घर वापसी हो सकती है। खबरों की मानें तो उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। बता दें कि घर में दूसरे कंटेस्टेंट पर हाथ उठाने की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

Advertisment

ये है पूरा मामला

घर में दो कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा हुआ था। आकाश और विकास एक-दूसरे से बहस कर रहे थे कि इतने में ही प्रियंक शर्मा ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने आकाश का कॉलर पकड़ लिया और हाथ भी उठाया। यह बात सलमान को पसंद नहीं आई क्योंकि बिग बॉस नियम के मुताबिक घर में कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर हाथ नहीं उठा सकते।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट ने जुबैर की बातचीत का ऑडियो किया शेयर

सलमान खान और कलर्स चैनल ने प्रियंक को शो से बाहर कर दिया। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही वह घर वापस आ सकते हैं। उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंक वापस मुंबई आ गए हैं। हालांकि इस बार वह पड़ोसी बनकर घर आएंगे।

गौरतलब है कि पहले भी बिग बॉस ने घर में हाथ उठाने पर कुशाल टंडन और पुनीत इस्सर को निकाल दिया था। लेकिन कुछ हफ्ते बाद उन्हें दोबारा एंट्री मिली थी।

ये भी पढ़ें: मुहांसों से पाना है छुटकारा तो इन बुरी आदतों को तुरंत कहें- बाय

Source : News Nation Bureau

Salman Khan priyank sharma bigg boss 11
Advertisment