Bigg Boss 11: प्रियांक ने अपनी खास दोस्त को किया अश्लील इशारा, विकास ने लगाई फटकार

बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच गहरी दोस्ती भी है।

बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच गहरी दोस्ती भी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: प्रियांक ने अपनी खास दोस्त को किया अश्लील इशारा, विकास ने लगाई फटकार

प्रियांक

बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच गहरी दोस्ती भी है

Advertisment

घर में प्रियांक और हिना की अच्छी बॉन्डिंग कभी किसी से छुपी नहीं है लेकिन, घर में इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे कि बाकी घरवाले भी हैरान हो गए

हिना के बर्ताव के चलते उनके खास दोस्त भी पीछे हटते हुए नजर आ रहे है। 

दरअसल हुआ कुछ यूं कि हिना से बातचीत के दौरान प्रियांक गलती से कुछ और इशारा कर बैठे। प्रियांक, हिना, विकास, लव और अन्य सदस्य बैडरूम में बैठे हुए थे।

और पढ़ें: PICS: टीवी की 'नागिन' ने इस एक्ट्रेस की शादी में बटोरी लाइमलाइट 

घरवालों से लेकर सेलेब्रिटी तक के निशाने पर आई हिना प्रियांक को कुछ बाद में बताने के लिए कहती है। इस पर थम्सअप के साइन के बजाए प्रियांक हिना को मिडिल फिंगर दिखा देते है।

इस बात से हैरान हिना खान प्रियांक से पूछती हैं यह सब क्या है? प्रियांक कुछ समझ नहीं पाते और इस बात का फायदा उठाकर विकास कूद पड़ते है

विकास प्रियांक को कहते है कि वह हिना की इज्जत नहीं करते है विकास के सुर से सुर मिलाकर अर्शी भी प्रियांक को फटकार लगाते है।

कल वीकेंड का वार में बंदगी कालरा बाहर हो गईं। 'बिग बॉस सीजन 11' में पिछले कई दिनों से चल रही लव स्टोरी खत्म हो गई।

और पढ़ें: भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ लिए सात फेरे, देखें शादी का VIDEO

Source : News Nation Bureau

bigg-boss Hina Khan priyank sharma
      
Advertisment