शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता (फाईल फोटो)
इन दिनों 'बिग बॉस 11' में सभी की निगाहें घर में सबसे शानदार खेल रहे कंटेस्टेंट विकास गुप्ता पर हैं। 'बिग बॉस' में जब भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेशन हुआ है, उस दिन सबसे ज्यादा ड्रामा देखने को मिला है।
इस समय सबकी दोस्ती और दुश्मनी एक झटके में सामने आ जाती है। ऐसे में खुद को सबकी नजरों में कैसे उठाना है और सेफ माइंड गेम खेलना है, वह शो में विकास गुप्ता से बेहतर कोई भी नहीं जानता है।
'बिग बॉस' के सीजन 11 में 'BB11 विनर' का टाइटल एक ऐसे ही कंटेस्टेंट ने जीता है, जो आज हर घर के सदस्य का फेवरेट बन गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं। विकास गुप्ता की जो कि इस बार हितेन की कप्तानी की बागडोर संभालेंगे।
और पढ़ें: अब्बास जफर को 'दिल दियां गल्ला' गाना यश चोपड़ा के गीतों की दिलाता है याद
दरअसल, आप इस दौरान कंफ्यूज हो रहे होंगे कि अभी से शो का विनर कैसे घोषित हो सकता है। खैर, यह शो के दौरान एक टास्क में हुआ है। हितेन इस टास्क को पढ़कर सुनाते हैं।
टास्क के तहत कुछ टाइटल दिए गए थे, जिनके लिए घरवालों को पर्फेक्ट नाम चुनना था और फिर एक सेल्फी लेनी थी। इस पर हिना खान को 'शैतान' का टाइटल मिला, शिल्पा को 'थाली का बैंगन' और आकाश को 'गधा' टाइटल मिला। वहीं विकास को 'BB11विनर' का टाइटल मिला। सबने सेल्फी लीं और इस टास्क की विनर हिना खान बनीं। हिना को ड्राई फ्रूट का गिफ्ट हैंपर मिला।
आइए आपको कुछ ऐसे ही कारण बताते हैं, जो 'बिग बॉस' 11 में विकास गुप्ता के विजेता बनने की और इशारा कर रहे हैं।
और पढ़ें: मैं औसत से नीचे दर्जे का गायक हूं: अनुपम खेर
Source : News Nation Bureau