बिग बॉस के घर में पिछले लक्ज़री टास्क में घरवाले सब काफी इमोशनल नजर आये थे वहीं इस बार के लक्ज़री टास्क में इससे उल्टा देखने को मिलेगा।
बिग बॉस में आज काफी दिलचस्प टास्क देखने को मिलेगा। इस टास्क में घरवालों को दो टीम में बांटा जाएगा।
एक टीम रोबोट बनके किसी भी इमोशन पर रियेक्ट नहीं करेगी वहीं दूसरी टीम रोबोट्स को रिएक्शन देने पर मजबूर करेगी।
समय-समय पर गार्डन एरिया में हंसना, गुस्सा और रोने का रिएक्शन दिखाने का ऐलान करेंगे। इस टास्क के मैड साइंटिस्ट संचालक पुनीश शर्मा होंगे।
टास्क की आड़ में विकास गुप्ता हिना खान, प्रियांक शर्मा और आकाश ददलानी पर बरसेंगे। शिल्पा को जबरन किस करने वाली हरकत पर विकास आकाश को खूब लताडेंगे।
और पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित
वहीं अर्शी खान भी मौके का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहती। अर्शी हिना को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को लेकर कमेंट करेंगी।
और पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल
लव त्यागी प्रियांक को हंसने के लिए महिला का वेश में आते है जिसे देखकर बाकि घरवाले भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते।
और पढ़ें: लीजा हेडन ने बदला अपना हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Source : News Nation Bureau