लुसिंडा निकोलस (इंस्टाग्राम)
बिग बॉस के घर में आज एक सरप्राइज देखने को मिलेगा। कुछ दिन पहले मुख्य घर का हिस्सा बने चारों पड़ोसी में से कोई एक घर से बाहर होगा। बिग बॉस आज के एपिसोड में सरप्राइज एविक्शन का फरमान सुनाएंगे।
सीक्रेट टास्क में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के कारण पड़ोसियों का एविक्शन से सामना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एविक्शन की गाज ऑस्ट्रेलियाई मॉडल लुसिंडा निकोलस पर गिरेगी।
ऑस्ट्रेलियाई मॉडल लुसिंडा को साल 2010 में मिस वर्ल्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िताब से नवाजा गया था। लुसिंडा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बॉस में भी नजर आ चुकी है।
A post shared by Lucinda Nicholas (@lucinda_nicholas) on Oct 9, 2017 at 12:43am PDT
A post shared by Lucinda Nicholas (@lucinda_nicholas) on Aug 30, 2017 at 11:47pm PDT
बता दें कि पड़ोसियों को नकली परिवार बन घरवालों को अपनी झूठी कहानी पर यकीन दिलाना था। हालांकि इस फेक टास्क को घरवालों ने पहचान लिया था।
और पढ़ें: FTII चेयरमैन अनुपम खेर ने छात्रों से की मुलाकात, ली पहली एक्टिंग क्लास
वीकेंड के वार में सलमान ने पड़ोसियों को इसके अंजाम के बारे में बताया था। सजा के रूप में पड़ोसियों से सबसे महत्वपूर्ण चीज 'इम्युनिटी' छीन ली गई थी।
'बिग बॉस के घर से चार लोग बाहर किये जा चुके हैं। दो सदस्यों-जुबैर खान और शिवानी दुर्गा को जहां जनता के वोटों के आधार पर निकाला गया। वहीं प्रियांक शर्मा को हाथापाई करने के कारण शो से निष्कासित कर दिया गया था।
और पढ़ें: टीआरपी की रेस में पीछे 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज', शो से बाहर होंगे ये तीन यूट्यूब स्टार
Source : News Nation Bureau