/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/27-425385754bb26.jpg)
बिग बॉस 11 पहला एपिसोड
बिग बॉस का 11वां सीजन का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा। एपिसोड शुरु होन के बाद जुबेर खान ने अपनी शादी के बारे में बात की। उसके बाद अरशी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया।
भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में सोमवार के दिन घर के सभी लोगों ने 'मेरे सामने वाली खिड़की'वाले गाने पर डांस किया। यह शो तमाम विवादों के लिए जाना जाता है। इस बार बिग बॉस के घर में 18 लोगों ने प्रवेश किया है। सोमवार के शो में बिग बॉस 11 के घर के लोगों ने हिना खान और बेनाफ्शा का जन्मदिन मनाया।
रविवार रात को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। जिसमें सलमान खान अपने 'जुड़वां' पार्टनर यानी वरुण धवन के साथ नजर आए।
शो पर पहुचीं जुड़वा-2 की स्टारकास्ट का सलमान ने शानदार स्वागत किया। 'बिग बॉस' के सेट पर 'जुड़वां 2' की टीम के साथ जमकर मस्ती हुई। सलमान ने टन टना टन गाने पर वरुण, जैकलीन और तापसी के साथ एकसाथ ठुमके लगाए।
# घरवालों ने हिना खान और बेनाफ्शा का मनाया जन्मदिन
.@eyehinakhan and @BenafshaSoona are overjoyed with their birthday celebrations! #BB11pic.twitter.com/zu33WgF9CL
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017
# लव त्यागी और विकास ने पहले टास्क पर किया तर्क
# पड़ोसियों ने घरवालों को कन्फ्यूज करने के लिए बनाई योजना
# पड़ोसी को बिग बॉस की तरफ से मिला पहला टास्क
# घर के लोगों ने 'मेरे सामने वाली खिड़की' वाले गाने पर किया डांस
# जुबैर-सपना के बहस के बीच घर के लोग ने किया बीच बचाव
Housemates interfere after #ZubairKhan raises his voice at #SapnaChoudhary! #BB11
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017
# शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के साथ हुई बहस
# अरशी खान ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ हुआ
# जुबेर खान ने अपने शादी के बारे में बात की
थोड़ी देर में शुरू होगा बिग बॉस का पहला एपिसोड
घर में पहले ही दिन भिड़े जुबैर और पुनीश, वीडियो आया सामने
A war of words turns a little nasty as Zubair Khan and Puneesh Sharma clash in tonight's episode of #BB11. pic.twitter.com/OwtnSXx95Q
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2017
और पढ़ेंः Bigg Boss 11: घर में पहले ही दिन भिड़े जुबैर और पुनीश, वीडियो आया सामने
Source : News Nation Bureau