Bigg Boss 11: शिल्पा के खाना बनाने के तरीके से नाराज हुई हिना खान, अर्शी ने लगाई आग

बिग बॉस के घर में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ने वाली हिना खान शिल्पा को एक बार फिर अपने निशाने पर लेंगी।

बिग बॉस के घर में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ने वाली हिना खान शिल्पा को एक बार फिर अपने निशाने पर लेंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: शिल्पा के खाना बनाने के तरीके से नाराज हुई हिना खान, अर्शी ने लगाई आग

शिल्पा शिंदे और हिना खान (ट्विटर)

बिग बॉस के घर में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ने वाली हिना खान शिल्पा को एक बार फिर अपने निशाने पर लेंगी।

अपनी आदत से मजबूर अर्शी खान इस बार भी आग लगाने से बाज़ नहीं आएगी

Advertisment

खाने में इस्तेमाल किये गए पानी को लेकर लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि शिल्पा फिर किचन में रखने की बात कह देती है

दरअसल अर्शी हिना को बेडरूम में कहती है कि शिल्पा खाने में नल के पानी का इस्तेमाल करती है। यह बात सुनकर हिना खान गुस्से में तिलमिलाकर शिल्पा के पास किचन में चली जाती है।

हिना शिल्पा को चिल्लाते हुए कहती है कि खाने में नल के पानी के बजाए आर ओ का इस्तेमाल करें। हिना अपनी खराब तबियत का जिम्मेदार शिल्पा को बताती है। 

बात बढ़ने पर शिल्पा जवाब देते हुए कहती है कि 'वह किचन में अब काम नहीं करेगी। अब से हिना और अर्शी किचन संभालेंगी।'

और पढ़ें: #MeToo- सलमा हायेक ने विंस्टीन को बताया 'राक्षस', यौन उत्पीड़न और धमकाने का लगाया आरोप

इस मामले में कोई घर का सदस्य नहीं कूदता है और एक बार अर्शी की चुगली से घर में लड़ाई का माहौल पैदा हो जाता है

वहीं लक्ज़री बजट टास्क में शिल्पा, अर्शी खान, विकास और लव त्यागी बाजी मरते है आज के एपिसोड में टास्क में खराब परफॉरमेंस करने वाले 2 कंटेस्टेंट को कालकोठरी की सजा मिलेगी

और पढ़ें: जन्मदिन पर राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया 'हाथी मेरे साथी' का लोगो, रिलीज डेट हुई आउट

कल के टास्क में विकास का पेट नेम कुची पू कहने पर प्रियांक गुस्से का निशाना बनेंगे इस मुद्दे पर विकास और प्रियांक के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी

वहीं बिग बॉस के घर में गजब ट्विस्ट आएगा। अर्शी खान को सदस्यों द्वारा की गई बातों को सुनने का मौका मिलेगा।

और पढ़ें: 'लवरात्रि' से आयुष शर्मा बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, सलमान खान ने ट्वीट कर दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde bigg-boss Hina Khan
Advertisment