टीवी के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (2001-07) में अनुराग बासु का रोल निभा चुके सीजेन खान 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है।
जानकारी के मुताबिक, सीजेन करीब 9 साल से पर्दे से गायब हैं। उन्हें अनुराग के रोल में खूब पसंद किया गया था। आखिरी बार वह सीरियल 'सीता और गीता' (2009) में दिखे थे।
बता दें कि साल 2007 में सीजेन की सर्जरी हुई थी। उन्हें 8 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई थी।
ये भी पढ़ें: ...जब अदिति ने इस एक्टर से पूछा- विल यू मैरी मी?
सीजेन ने इन सीरियल्स में किया काम
सीजेन ने 'कसौटी जिंदगी की' (2001-07), 'एक लड़की अनजानी सी' (2005-07), 'हसरतें' (1997-98), 'पलछिन' (1999) और 'कब, क्यों, कहां?' (2001-03) में भी काम किया है। लेकिन यह कहा जा सकता है कि सीजेन को 'अनुराग' ने हर घर में पहचान दिलाई।
Harley showroom👍
A post shared by Cezanne Khan (@cezannekhan8686) on Jul 5, 2017 at 10:08pm PDT
इस महीने से शुरू हो सकता है 'बिग बॉस'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इस बार भी ये शो सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार आम लोगों को तो बुलाया गया है, लेकिन सिर्फ उन्हें जो सोशल मीडिया पर चर्चित हों। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉन सेलेब कंटेस्टेंट्स को शो में दिए जाने वाले टास्क और टीआरपी के जरिए ही पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मुंबई बारिश: 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, रेड अलर्ट घोषित
Source : News Nation Bureau