Advertisment

Bigg Boss 11: विकास के सवालों से हिना ने खोया अपना आपा, शिल्पा और अर्शी ने उड़ाया मज़ाक

छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है। बिग बॉस के और टास्क में घरवालों का आक्रमक रूप देखने को मिला।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: विकास के सवालों से हिना ने खोया अपना आपा, शिल्पा और अर्शी ने उड़ाया मज़ाक

कोर्ट रूम टास्क

Advertisment

छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर अक्सर घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।

बिग बॉस के और टास्क में घरवालों का आक्रमक रूप देखने को मिला सपना चौधरी और हिना खान की दोस्ती घर में किसी से छुपी नहीं है

अक्सर हिना का स्टैंड लेने वाली सपना चौधरी ने फिर अपनी दोस्त का साथ दिया कोर्ट रूम टास्क में घर के अंदर का पारा काफी चढ़ गया

दरअसल टास्क में जुबैर खान का मामला उठा और हिना से सवाल-जवाब होने लगे तो हिना अपना आपा खो बैठती है और अर्शी को इस मामले में घसीटती है

अर्शी के हिना को मुंह तोड़ जवाब देने पर हीना आंसू बहाती है टास्क में खुद को कमजोर पड़ता देख सपना हिना के सपोर्ट में कूद पड़ती है सपना हिना का साथ देने की कोशिश करती है हालांकि, इसमें सपना की पुनीश और बंदगी से जमकर बहस होती है

बाद में सपना ने यह भी कहा कि 'मैं भी अपनी टीम का साथ दूंगी'

 

sapna choudhary bigg-boss Hina Khan Court Room
Advertisment
Advertisment
Advertisment