/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/23/95-sapna.jpg)
कोर्ट रूम टास्क
छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर अक्सर घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
बिग बॉस के और टास्क में घरवालों का आक्रमक रूप देखने को मिला। सपना चौधरी और हिना खान की दोस्ती घर में किसी से छुपी नहीं है।
अक्सर हिना का स्टैंड लेने वाली सपना चौधरी ने फिर अपनी दोस्त का साथ दिया। कोर्ट रूम टास्क में घर के अंदर का पारा काफी चढ़ गया।
A war breaks out between Judge Sapna Choudhary & Puneesh Sharma! Catch it all on #BB11, tonight at 10:30 PM! #BBSneakPeekpic.twitter.com/7QKnqLnL2y
— COLORS (@ColorsTV) November 22, 2017
दरअसल टास्क में जुबैर खान का मामला उठा और हिना से सवाल-जवाब होने लगे तो हिना अपना आपा खो बैठती है और अर्शी को इस मामले में घसीटती है।
अर्शी के हिना को मुंह तोड़ जवाब देने पर हीना आंसू बहाती है। टास्क में खुद को कमजोर पड़ता देख सपना हिना के सपोर्ट में कूद पड़ती है। सपना हिना का साथ देने की कोशिश करती है हालांकि, इसमें सपना की पुनीश और बंदगी से जमकर बहस होती है।
A post shared by bigg boss official (@bigg_boss11official_) on Nov 22, 2017 at 1:16am PST
बाद में सपना ने यह भी कहा कि 'मैं भी अपनी टीम का साथ दूंगी'।