'बिग बॉस सीजन 11' काफी सुर्खियों में रहा। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने दर्शकों को एंटरटेन कर यह खिताब अपने नाम कर लिया तो वहीं लाख कोशिशों के बावजूद हिना खान हार गईं। पहले हफ्ते से ही हिना घर में बेहद नेगेटिव रहीं। वह हमेशा झूठ बोलती नजर आईं तो घरवालों के अलावा बाहर मौजूद कई सेलेब्स पर भी उन्होंने टिप्पड़ी की। दर्शकों को उनका नेचर समझ नहीं आया और यही वजह रही कि जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बावजूद वह विनर का ताज अपने सिर पर नहीं सजा सकीं। आइये जानते हैं कि उन्होंने कौन-सी गलतियां की, जिस कारण वह शो नहीं जीत सकीं...
Source : News Nation Bureau