/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/28/27-hinakhan.jpg)
हिना खान (ट्विटर)
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन की कंटेस्टेंट हिना खान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को लेकर बयान दिया है। इस वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है।
दरअसल हिना ने शो के दौरान साउथ एक्ट्रेसेस के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वहां की अभिनेत्रियों को बलजिंग (मोटापे) करने के लिए कहा जाता है। हिना ने आगे कहा, 'मैंने दो बड़ी साउथ फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि मैं वजन बढ़ाऊं। वह चाहते थे कि साड़ी में पेट के पास हिरोइन का फैट लटका हुआ दिखाई दे।'
Look at the way this girl #Hinakhan@eyehinakhan, a TV star degrading South Indian cinema and its #Bulging heroines 😡😡😡 #Disgusting#BB11pic.twitter.com/MmoV2uWDJf?ssr=true
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) October 26, 2017
ये भी पढ़ें: गोलमाल अगेन ने पहले हफ्ते 200 करोड़ रुपये कमाए
हिना खान का ये कमेंट साउथ की अभिनेत्रियों को पसंद नहीं आया। उन्होंने हिना को आड़े-हाथो लेते हुए ट्विटर पर करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने ट्वीट किया, 'हिना को अपने कमेंट के लिए शर्मिंदा होना चाहिए। उन्हें शायद पता नहीं है कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ की फिल्मों में काम किया है और आगे भी कर रहे हैं।'
Doesn't she know a lot of Bollywood actors hv worked & are working in the our south industry ! Shame on you #hinakhan for trying 2demean us https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
As an actress from the south industry, I would like to say I'm very proud be from our south industry and whatever #hinakhan is saying (cont) https://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
And whatever #hinakhan is saying is our pure bullshit . #pleasegetyourtactsrightgirlhttps://t.co/6ByNcYt8yI
— Hansika (@ihansika) October 26, 2017
वहीं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने भी हिना पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, 'उन्हें साउथ से सीखना चाहिए कि सम्मान कैसे हासिल किया जाता है... यही वजह है कि वो वहीं के वहीं रह जाती हैं और हमारी लड़कियां आगे निकल जाती हैं।'
They need lessons from south on how to be dignified..That's why they remain where they are n our girls zoom past them..🙂🙂 https://t.co/PVJ7Gt0lSD
— khushbusundar (@khushsundar) October 27, 2017
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन पांच तरीकों से रखें खुद को फिट
Source : News Nation Bureau