Bigg Boss 11: टीम शिल्पा ने लक्ज़री टास्क में मारी बाजी, आकाश का दर्द से हुआ हाल बेहाल

बिग बॉस के घर में लिलिपुट और दानव टास्क में टीम शिल्पा विजेता रही। वहीं कल के एपिसोड में जेल की सजा को लेकर पुनीश और बंदगी पूरा घर सिर पर उठा लेंगे

बिग बॉस के घर में लिलिपुट और दानव टास्क में टीम शिल्पा विजेता रही। वहीं कल के एपिसोड में जेल की सजा को लेकर पुनीश और बंदगी पूरा घर सिर पर उठा लेंगे

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: टीम शिल्पा ने लक्ज़री टास्क में मारी बाजी, आकाश का दर्द से हुआ हाल बेहाल

आकाश

बिग बॉस के घर में लिलिपुट और दानव टास्क में टीम शिल्पा विजेता रही कल के एपिसोड में हिना खान, अर्शी, आकाश और लव त्यागी ने बंदगी, हितेन तेजवानी और पुनीश को काफी टॉर्चर किया था

Advertisment

आज के टास्क में टीम शिल्पा ने हिना, आकाश और लव से अपने ही अंदाज में बदला लिया आज के एपिसोड में जब पुनीश और बंदगी ट्रिमर से लव के बाल काटते है तो लव रोते -चिल्लाते है लेकिन इसका कोई असर पुनीश और बंदगी पर नहीं पड़ता है 

कल हिना बंदगी के मुंह पर लाल मिर्च रगड़ती है जिससे कि बंदगी बुरी तरह तड़पते हुए रोने लगती है इसी का बदला बंदगी हिना से लेती है। लक्ज़री बजट के टास्क के दौरान बंदगी हिना के बाल काटती है जिस पर हेना बिफर जाती है और चिल्लाने लगती है 

चिल्लाते हुए हिना कहती है कि पूरा देश देख रहा है कि एक लड़की दूसरी लड़की के बाल काट रही है इस बात का जवाब देते हुए बंदगी हिना को कल किये हुए टॉर्चर के बारे में याद दिलाती है

और पढ़ें: IFFI 2017: जब बिग बी इस वजह से अक्षय कुमार से हुए शर्मिंदा, बोले- ये ठीक नहीं

हिना और लव से पहले आकाश का हाल दर्द के कारण बुरा हाल हो जाता है दरअसल टास्क के दौरान शिल्पा आकाश के मुंह पर लहसुन रगड़ देती है आकाश को लहसुन से एलर्जी है जिसके कारण उनके होंठ सूज जाते है

इस लक्ज़री बजट टास्क में शिल्पा शिंदे , कैप्टन हितेन तेजवानी , बंदगी और पुनीश सफलता के झंडे गाड़ देते है कल के एपिसोड में जेल की सजा को लेकर पुनीश और बंदगी पूरा घर सिर पर उठा लेंगे जो कि देखना काफी दिलचस्प होगा

और पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना खान ने की साक्षी तंवर-गौहर खान की चुगली, काम्या पंजाबी ने पूछा कौन है यह?

Source : News Nation Bureau

bigg-boss Hina Khan team shilpa
      
Advertisment