आज 2 अक्टूबर को टीवी की मशहूर बहू अक्षरा यानी की हिना खान का जन्मदिन है लेकिन जन्मदिन से पहले ही उन्हें 1 अक्टूबर को ही उनके बॉयफ्रेंड रॉकी और क्लोज फ्रेंड रोहन मेहरा, कांची सिंह से सरप्राइज पार्टी मिल गई। एक दिन पहले जन्मदिन मनाने की वजह यह थी कि 1 अक्टूबर से उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है।
इस बार वो अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ नहीं रह पाएंगी इसपर उन्होंने कहा, 'मेरी फैमिली, रॉकी और बाकी सब इस बात से दुखी हैं कि मैं अपने बर्थडे पर उनके पास नहीं रहूंगी। बहुत कम लोग ही मुझसे क्लोज हैं, लेकिन वो मेरे लिए सब कुछ हैं। पहली बार मैं अपने बर्थडे पर अजनबियों के साथ रहूंगी, मैं विश करती हूं कि वो मेरे दोस्त बन जाएं।'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के बेटा बने रोहन मेहरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो और हिना 'कुछ-कुछ होता है' का डायलॉग 'तुसी जा रहे हो' पर डबस्मैश करते दिख रहे हैं।
आपको बता दे कि इससे पहले हिना खान 'खतरों के खिलाड़ी' में फर्स्ट रनर अप भी रह चुकी है।
हिना ने अपने ट्विटर अकउंट पर अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैन्स के लिए एक वीडियों मैसेज भी भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अपने जन्मदिन पर बिग बॉस के घर में रहने के कारण उनके संदेश भरे मैसेज का जवाब नहीं दे पाएंगी लेकिन वो सब अपना प्यार यूं ही बनाये रखे उनके साथ।