Bigg Boss 11 की पहली रनरअप हिना खान ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से शादी के सवाल पर दिया ये जवाब

हिना ने कई सेलेब्स के लिए ऐसी बातें कही थी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

हिना ने कई सेलेब्स के लिए ऐसी बातें कही थी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 की पहली रनरअप हिना खान ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से शादी के सवाल पर दिया ये जवाब

हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ (इंस्टाग्राम)

'बिग बॉस सीजन 11' की पहली रनर-अप हिना खान घर से बाहर आने के बाद खूब इंटरव्यू दे रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसकी उम्मीद शायद उनके फैंस को भी नहीं थी।

Advertisment

दरअसल हिना ने कहा कि वह खुश हैं कि रॉकी जायसवाल के साथ उनके संबंध अब किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन उनकी फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है। 'बिग बॉस' के घर में हिना का रॉकी के साथ संबंध चर्चा में आया था।

क्या प्रशंसकों को उनकी शादी के खबर सुनने को मिलेगी? इस सवाल पर हिना ने मीडिया से कहा, 'बिलकुल नहीं। अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। अभी हम केवल खुद का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि यह सार्वजनिक हो गया है।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: दर्शकों को इसलिए नहीं पसंद आईं हिना खान, शिल्पा शिंदे से हारने के ये रहे कारण

बिग बॉस के घर में उन्होंने ऐसी क्या चीजें की और बोली, जिन पर उन्हें पछतावा है? हिना ने कहा, 'कुछ भी नहीं। मुझे किसी चीज पर पछतावा नहीं है। ऐसी बहुत सारी चीजें थीं, जो हमने घर में बोली, लेकिन उसके साथ हमने उन्हीं लोगों का ख्याल भी रखा। अगर हम किसी को कुछ बोलते थे तो हम अगली सुबह उस व्यक्ति से माफी भी मांगते थे। मुझे नहीं लगता कि घर के किसी भी प्रतिभागी को पछतावा होगा।'

उन्होंने बताया कि शो के सभी प्रतिभागी आराम करने और आनंद लेने के लिए एक ट्रिप की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं हर किसी को बताना चाहूंगी कि हम ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं। हम सभी, लेकिन हम कहां जा रहे हैं, इसका खुलासा नहीं करेंगे। मैंने कुछ समय पहले फैसला लिया था कि हमने बिग बॉस में बहुत झगड़ा किया, इसलिए हमें एक-दूसरे से बहुत सारी चीजें कहनी हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हम वह सब कुछ भूलकर ट्रिप पर जाएंगे।'

हिना बिग बॉस में बहुत सारी लड़ाइयों में शामिल रहीं। इस पर खुद का बचाव करते हुए हिना ने कहा, 'आप केवल शो 45 मिनट देखते थे, जो पूरे दिन घर में हुआ, वह नहीं। उस समय आप लोगों की बातचीत का हिस्सा देख रहे होते थे, उस दौरान कोई और बोल रहा होता था, लेकिन आपको उस समय नहीं पता होता है कि वह बातचीत कहां से शुरू हुई।'

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो किसी और अंदाज में कही गईं और किसी और ही अंदाज में उन्हें लिया गया।' बता दें कि हिना ने कई सेलेब्स के लिए ऐसी बातें कही थी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। उन्होंने एक्ट्रेस साक्षी तंवर, गौहर खान और साउथ अभिनेत्रियों की बॉडी को लेकर भी कमेंट किया था।

ये भी पढ़ें: Live Ind Vs Sa: चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौटे, भारत का स्कोर 49/4

Source : IANS

Shilpa Shinde bigg boss 11 Hina Khan
Advertisment