'बिग बॉस सीजन 11' की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने हाल ही में बताया था कि उन्हें बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह जल्द ही 'बाहुबली' के लीड एक्टर प्रभास के साथ काम करने जा रही हैं। लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने सिर्फ चर्चा में रहने के लिए झूठी अफवाह फैलाई है।
Advertisment
जी हां, अर्शी ने ट्वीट किया, 'एक बड़ी फिल्म का ऑफर.. प्रभास के साथ मेन लीड एक्ट्रेस का रोल.. थैंक्यू'। हालांकि अर्शी ने किसी फिल्म का नाम नहीं लिखा। इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें झूठी अफवाह फैलाने के लिए ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना है कि वह झूठ बोल रही हैं। सिर्फ खबरों में रहने के लिए उन्होंन ऐसी चाल चली है।
अब यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठी, अब ये तो वक्त ही बताएगा। खबरों की मानें तो अर्शी को रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी ऑफर मिला है। इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आएंगी।