'बिग बॉस सीजन 11' की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने हाल ही में बताया था कि उन्हें बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह जल्द ही 'बाहुबली' के लीड एक्टर प्रभास के साथ काम करने जा रही हैं। लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने सिर्फ चर्चा में रहने के लिए झूठी अफवाह फैलाई है।
जी हां, अर्शी ने ट्वीट किया, 'एक बड़ी फिल्म का ऑफर.. प्रभास के साथ मेन लीड एक्ट्रेस का रोल.. थैंक्यू'। हालांकि अर्शी ने किसी फिल्म का नाम नहीं लिखा। इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें झूठी अफवाह फैलाने के लिए ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना है कि वह झूठ बोल रही हैं। सिर्फ खबरों में रहने के लिए उन्होंन ऐसी चाल चली है।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में भी पहन सकती हैं साड़ियां, लेकिन ये टिप्स जरूर अपनाएं
#ArshiKhan signed on for a big film in main lead starring mega star Prabhas. Thank you @BeingSalmanKhan @ColorsTV @EndemolShineIND @BiggBoss @rajcheerfull #AbhishekRege Special thanks to #NevadaPutman
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) January 20, 2018
अब यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठी, अब ये तो वक्त ही बताएगा। खबरों की मानें तो अर्शी को रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी ऑफर मिला है। इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आएंगी।
A post shared by Arshi Khan (@arshikhan_official) on Jan 22, 2018 at 2:31am PST
A post shared by Arshi Khan (@arshikhan_official) on Jan 22, 2018 at 1:22am PST
A post shared by Arshi Khan (@arshikhan_official) on Jan 21, 2018 at 11:06pm PST
A post shared by Arshi Khan (@arshikhan_official) on Jan 22, 2018 at 8:20pm PST
ये भी पढ़ें: प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने थामा ABVP का झंडा!
Source : News Nation Bureau