आकाश ददलानी और अर्शी खान (फाईल फोटो)
कलर्स पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' इन दिनों हर घर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आप सोच रहा होंगे कि अब ऐसा क्या हो गया है। इसकी वजह घर के सदस्यों का शर्मनाक हरकतें करना है।
शो में आकाश ददलानी अपनी बातों से सबका ध्यान बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेनाफ्शा सूनावाला पर काफी भद्दे कमेंट किए और अब अर्शी को घूरते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं।
यह पहला वाकया नहीं हैै, इससे पहले भी घर के कई सदस्यों ने बिग बॉस के नियम को तोड़ा है। आपको बता दें हाल ही में आकाश ददलानी, अर्शी खान, पुनीश और बंदगी गार्डन एरिया में मस्ती कर रहे थे।
Bigg Boss announces that both the luxury budget and winning prize money is zero. Tune in to #BB11 to watch what happens next. pic.twitter.com/ELkxjBmOf8
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2017
कुछ देर बार अर्शी और आकाश डर्टी डांस करने में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन आकाश की निगाहें उनके क्लीवेज पर टिकी रहती हैं। इस पर अर्शी कहती हैं कि उधर मत देख, मेरी आंखें में देख। इसके बाद भी दोनों में काफी बातें होती हैं।
Bigg Boss tells the housemates that the task was finished at 6.30AM itself! #BB11! pic.twitter.com/LL5Vr08jvY
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2017
Benafsha and Akash Dadlani get into another war of words. Catch all this drama by tuning in to #BB11.
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2017
और पढ़ें: भंसाली ने कहा- रानी पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी के बीच नहीं है कोई रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस
Source : News Nation Bureau