Bigg Boss 11, Episode 25: प्रियांक शर्मा की घर वापसी से आगबबूला हुए आकाश, पुनीश

बिग बॉस को एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी शो में मस्ती कम लड़ाई झगड़ा ज्यादा देखने को मिली है। शो से अब तक चार कन्टेस्टेंट की छुट्टी की जा चुकी है और वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए यूट्यूब स्टार ढिंचैक पूजा की एंट्री हो गई है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 11, Episode 25: प्रियांक शर्मा की घर वापसी से आगबबूला हुए आकाश, पुनीश

Bigg Boss 11, Episode 25: प्रियांक की घर वापसी

बिग बॉस 11 के एपिसोड 25 में गुरुवार को घर से बेघर हुए प्रियांक शर्मा की एंट्री हो गई है। लेकिन प्रियांक की एंट्री से घर के दो कंटेंस्टेंट बिल्कुल भी खुश नहीं है।

Advertisment

बिग बॉस को एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी शो में मस्ती कम लड़ाई झगड़ा ज्यादा देखने को मिली है। शो से अब तक चार कन्टेस्टेंट की छुट्टी की जा चुकी है और वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए यूट्यूब स्टार ढिंचैक पूजा की एंट्री हो गई है।

बता दें शो में हाथापाई करने के करने के कारण प्रियांक शर्मा की बिग बॉस से छुट्टी कर दी गई थी। वहीं घर में मौजूद कई कंटेंस्टेंट ऐसे भी थे, जो शो में प्रियांक के ना आने की दुआ मांग रहे हैं।

जी हां, विकास और आकाश की लड़ाई में कूदने वाले प्रियांक ने आकाश पर हमला किया था और यही वजह है कि रैपर आकाश नहीं चाहते कि उनकी शो में दोबारा एंट्री हो।

प्रियांक के शो में दोबारा आने की खबर सुनते ही आकाश आगबबूला हो गये।आकाश ने शो के प्रोड्यूसर को लेकर भी बहुत बातें कही है। इतना ही नहीं घर का एक और कंटेंस्टेंट पुनीश भी प्रियांक की दोबारा एंट्री से चिढ़ा हुआ है।

जी हां, बंदगी के साथ रात-रातभर जागने वाले पुनीश शर्मा भी नहीं चाहते हैं कि प्रियांक दोबारा शो में एंट्री करे।

priyank sharma bigg boss 11 Bandgi Arshi Khan Puneesh akash dadlani
      
Advertisment