Bigg Boss 11 Episode 24: ढिंचैक पूजा और आकाश में बढ़ी नजदीकियां
'बिग बॉस' 11 के एपिसोड 24 में बुधवार को ढिंचैक पूजा, अर्शी खान और आकाश के साथ तिकड़ी बनती हुई नजर आई। शो में ढिंचैक पूजा रोती हुई नजर आईं। घरवाले लक्जरी बजट कार्य 'जंगल में जीवन' को पूरा करने की कोशिश में लगे नजर आए।
घर में आज मजहबी बेहद गुस्से में नजर आईं। घर में खुद को काला कहने पर उन्होंने लोगों को काफी खरी खोटी सुनाई।
.@eyehinakhan warns Pooja to not be influenced by the others! Will she? #BB11pic.twitter.com/fIo9bHdIMp
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2017
.@eyehinakhan breaks down in the garden area after not being able to take the accusations thrown at her. #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2017
.@eyehinakhan gets emotional because of all the housemates' accusations during the task. Stay tuned to watch what happens next. #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2017
.@eyehinakhan gets emotional because of all the housemates' accusations during the task. Stay tuned to watch what happens next. #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2017
मंगलवार को बिग बॉस में कप्तानी के लिए शुरू जंग देखी गई। बता दें इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क 'खुल जा सिम सिम' में हिना खान सबसे ज्यादा आक्रामक नजर आएंगी। इस टास्क की वजह से घर के गार्डन एरिया को जंगल में बदल दिया गया।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: अर्शी खान की मॉडल दोस्त ने खोली पोल, उम्र से लेकर आपराधिक मामलों तक खोले राज
'बिग बॉस' के घर को गुफा बनाया गया है, जिसका दरवाजा समय-समय पर खुलता रहेगा। इसमें दोनों टीम का कोई एक सदस्य अंदर जा सकता है, लेकिन जो अंदर जाएगा वह टास्क से बाहर हो जाएगा।
और पढ़ें: एक्ट्रेस ने जॉर्ज बुश पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे बार-बार गलत तरीके से छुआ
Source : News Nation Bureau