Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में एक-दूसरे पर फेंका गोबर और गंदा पानी
बिग बॉस 11 के एपिसोड 23 में आज एक बार फिर से घर में घमासान की स्थिति देखी गई। बिग बॉस में कप्तानी के लिए शुरू से ही जंग देखी गई है, ऐसे में आज भी घर में कुछ इसी तरह का माहौल देखा गया।
इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क 'खुल जा सिम सिम' में हिना खान सबसे ज्यादा आक्रामक नजर आएंगी। इस टास्क की वजह से घर के गार्डन एरिया को जंगल में बदल दिया गया।
'बिग बॉस' के घर को गुफा बनाया गया है, जिसका दरवाजा समय-समय पर खुलता रहेगा। इसमें दोनों टीम का कोई एक सदस्य अंदर जा सकता है, लेकिन जो अंदर जाएगा वह टास्क से बाहर हो जाएगा।
और पढ़ें: VIRAL VIDEO: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर का कंडोम ऐड में दिखा हॉट अंदाज
The housemates take sides in the #BandgiKalra-@eyehinakhan fight! Whose team are you on? #BB11pic.twitter.com/cMRRETjy9k
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2017
It is an all out fight between both teams. Who do you think is doing better? #BB11pic.twitter.com/1P8ajGgSgn
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2017
The housemates take sides in the #BandgiKalra-@eyehinakhan fight! Whose team are you on? #BB11pic.twitter.com/cMRRETjy9k
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2017
इस तरह टीम की स्ट्रेंथ कमजोर होती जाएगी जिस टीम में आखिर में सबसे ज्यादा सदस्य रह जाएंगे वह जीत जाएगी।
#BandgiKalra & @eyehinakhan get into an argument! Who will put an end to their war or words? #BB11pic.twitter.com/SHev1SdMG6
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2017
और पढ़ें: ठुमरी काे लोकप्रिय बनाने वाली मशहूर लोकगायिका गिरिजा देवी का निधन
बता दें घर में एक नये सदस्य की भी एंट्री हुई है। वह कोई और नहीं, बल्कि ढिंचैक पूजा हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने गानों की वजह से काफी फेमस हैं।
Source : News Nation Bureau