टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन में जैसे ही सोशल मीडिया सेंसेशन ढिंचैक पूजा ने एंट्री ली, वैसे ही वह ट्विटर पर छा गईं। सलमान खान ने स्टेज पर उनकी तारीफ की तो मजाक भी किया। पूजा ने घर में एंट्री तो कर ली, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि घरवालों को उनके लिए दवाई मंगानी पड़ी। वहीं शिल्पा शिंदे और हिना खान को पूजा पसंद नहीं आई।
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली ढिंचैक पूजा का घरवालों ने शानदार तरीके से स्वागत किया। लेकिन हिना खान ने पूजा से बात तक नहीं की। वहीं शिल्पा भी पूजा की बुराई करती नजर आई।
ये भी पढ़ें: नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, जानें- कौन है छठ देवी
घरवालों को मंगानी पड़ी दवाई
दरअसल हिना ने घरवालों को बताया कि पूजा के सिर में जूं है। यह सुनकर पूरे घर में सिर्फ इसी बात पर चर्चा होने लगती है। सभी परेशान हैं कि उनके भी बालों में जूं चली जाएगी। इस वजह से शिल्पा बिग बॉस से पूजा के लिए दवाई मंगाती हैं।
वहीं ट्विटर यूजर्स ने ढिंचैक पूजा के बिग बॉस के घर में शामिल होने के बाद खूब चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा कि ढिंचैक पूजा भले ही खिझाने वाली हो, लेकिन हिना खान को उसका स्वागत ना करके अपमान नहीं करना चाहिए था।
नीचे पढ़ें ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन:
ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन डिप्रेशन का हो चुके शिकार, बायोग्राफी में खुलेंगे कई राज
Source : News Nation Bureau