BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा ने घर में तैयार किया नया गाना
बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। यहां कई टैलेंटेड सदस्य आए हैं। लेकिन जब से यूट्यूब स्टार ढिंचैक पूजा की शो में एंट्री हुई है, तब से शो में लड़ाई-झगड़े की जगह मस्ती का माहौल हो गया है।
आज के एपिसोड में ढिंचैक पूजा अपना नया गाना बनाती नजर आईं। इस गाने में वो बिग बॉस के घरवालों से लेकर सलमान खान तक के बारे में गाती नजर आई। गाने को घर के सारे सदस्य इन्जॉय करते नजर आए।
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर भी ये गाना अपलोड किया गया है। बता दें ये गाना ढिंचैक पूजा ने अपनी मर्जी से तैयार नहीं किया है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए 'बिग बॉस' ने कहा था।
और पढ़ें: VIDEO: कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, मस्ती करते नजर आया मंगा
Pooja films her new video inside the #BB11 house! Tune in tonight at 10:30pm to watch this new viral sensation! #BBSneakPeekpic.twitter.com/tUhV6ZagLa
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 27, 2017
The housemates cheer for Dhinchak Pooja as they listen to her new song! RT if you liked it! #BB11pic.twitter.com/EACIwCQPvm
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2017
बिग बॉस ने ढिंचैक पूजा से कहा था कि वे घर में अपने एक्सपीरियंस के आधार पर एक रैप सॉन्ग तैयार करे, जिससे उन्हें लग्जरी बजट टास्क में फायदा मिलेगी। पूजा ने रैपर आकाश ददलानी के साथ मिलकर इसके लिरिक्स तैयार किए हैं।
Housemates leave no stone unturned while making fun of Pooja's songs! Come back after the break for all the fun! #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2017
Housemates do their bit to help Pooja with her song! RT if you're totally loving this task! #BB11pic.twitter.com/VHR5r3yqwB
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2017
Source : News Nation Bureau