BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा ने घर में तैयार किया नया गाना, देखें वीडियो

बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर भी ये गाना अपलोड किया गया है। बता दें ये गाना ढिंचैक पूजा ने अपनी मर्जी से तैयार नहीं किया है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए 'बिग बॉस' ने कहा था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा ने घर में तैयार किया नया गाना, देखें वीडियो

BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा ने घर में तैयार किया नया गाना

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। यहां कई टैलेंटेड सदस्य आए हैं। लेकिन जब से यूट्यूब स्टार ढिंचैक पूजा की शो में एंट्री हुई है, तब से शो में लड़ाई-झगड़े की जगह मस्ती का माहौल हो गया है।

Advertisment

आज के एपिसोड में ढिंचैक पूजा अपना नया गाना बनाती नजर आईं। इस गाने में वो बिग बॉस के घरवालों से लेकर सलमान खान तक के बारे में गाती नजर आई। गाने को घर के सारे सदस्य इन्जॉय करते नजर आए।

बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर भी ये गाना अपलोड किया गया है। बता दें ये गाना ढिंचैक पूजा ने अपनी मर्जी से तैयार नहीं किया है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए 'बिग बॉस' ने कहा था।

और पढ़ें: VIDEO: कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, मस्ती करते नजर आया मंगा

बिग बॉस ने ढिंचैक पूजा से कहा था कि वे घर में अपने एक्सपीरियंस के आधार पर एक रैप सॉन्ग तैयार करे, जिससे उन्हें लग्जरी बजट टास्क में फायदा मिलेगी। पूजा ने रैपर आकाश ददलानी के साथ मिलकर इसके लिरिक्स तैयार किए हैं।

Source : News Nation Bureau

Dhinchak pooja bigg boss 11 Hina Khan
      
Advertisment