ढिंचैक पूजा (ट्विटर)
कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई यूट्यूब सनसनी के आने से शो में और मसाला भर गया है। घरवालों के निशाने पर आई ढिंचैक पूजा के घर में अच्छे दिन नहीं चल रहे है।
लक्ज़री बजट टास्क के दौरान निशाने पर आई पूजा रो पड़ी। टास्क के दौरान घर के अंदर जाने पर घरवालों ने पूजा को निशाने पर ले लिया इस बात से दुखी पूजा रोने लगी।
Gharwaalo ki saazish se aa gaye hai Pooja ke aankhon mein aansu. What will be her next step? Find out tonight 10.30pm! pic.twitter.com/rjz8rBcsbE
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2017
शिल्पा शिंदे को पूजा ने बताया कि टास्क के दौरान तबियत खराब होने पर वह अंदर आई।
और पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने किताबों के ढेर पर बैठकर कराया शूट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
वहीं दूसरी तरफ मेहजबीं सिद्दीकी को देखकर घरवालों की सांसे अचानक अटक गई। दरअसल हुआ यूं कि रात में बात कर रहे घरवालों कि नजर जब मेहजबीं पर गई तो वे अजीब और डरावने तरीके से घूर रही थी जिसे देखकर घरवालों को लगा कि मेहजबीं के अंदर भूत आ गया है।
#MehjabiSiddiqui's freakish behaviour has the contestants worried. Find out what happens next on #BB11 tonight 10.30pm! #BBSneakPeekpic.twitter.com/N9G0iZPPbw
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2017
बिग बॉस के घर में लक्ज़री तूफ़ान ले कर आया। टास्क के दौरान कई घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आये।
और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित, अपने अनुभवों को किया साझा
Source : News Nation Bureau