Bigg Boss 11: घरवालों के निशाने पर आई ढिंचैक पूजा के छलके आंसू, महजबीं ने अंधेरे में फैलाया डर

बिग बॉस में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई ढिंचैक पूजा के आने से शो में और मसाला भर गया है। घरवालों के निशाने पर आई पूजा के अच्छे दिन नहीं चल रहे है।

बिग बॉस में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई ढिंचैक पूजा के आने से शो में और मसाला भर गया है। घरवालों के निशाने पर आई पूजा के अच्छे दिन नहीं चल रहे है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: घरवालों के निशाने पर आई ढिंचैक पूजा के छलके आंसू, महजबीं ने अंधेरे में फैलाया डर

ढिंचैक पूजा (ट्विटर)

कंट्रोवर्सी से भरे बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।

Advertisment

बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई यूट्यूब सनसनी के आने से शो में और मसाला भर गया है। घरवालों के निशाने पर आई ढिंचैक पूजा के घर में अच्छे दिन नहीं चल रहे है।

लक्ज़री बजट टास्क के दौरान निशाने पर आई पूजा रो पड़ी। टास्क के दौरान घर के अंदर जाने पर घरवालों ने पूजा को निशाने पर ले लिया इस बात से दुखी पूजा रोने लगी।

शिल्पा शिंदे को पूजा ने बताया कि टास्क के दौरान तबियत खराब होने पर वह अंदर आई।

और पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने किताबों के ढेर पर बैठकर कराया शूट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

वहीं दूसरी तरफ मेहजबीं सिद्दीकी को देखकर घरवालों की सांसे अचानक अटक गई। दरअसल हुआ यूं कि रात में बात कर रहे घरवालों कि नजर जब मेहजबीं पर गई तो वे अजीब और डरावने तरीके से घूर रही थी जिसे देखकर घरवालों को लगा कि मेहजबीं के अंदर भूत आ गया है।

बिग बॉस के घर में लक्ज़री तूफ़ान ले कर आया। टास्क के दौरान कई घरवाले आपस में भिड़ते हुए नजर आये।

और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित, अपने अनुभवों को किया साझा

Source : News Nation Bureau

Dhinchak pooja bigg boss 11 mehjabi siddiqui
      
Advertisment