बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का हुआ ब्रेकअप, जानें 5 साल बाद क्यों हुए अलग

पुनीश शर्मा ने कहा, बंदगी मुंबई में अपने करियर को लेकर गंभीर हैं और मैं अपने बिजनेस के कारण ज्यादातर दिल्ली में रहता हूं.

पुनीश शर्मा ने कहा, बंदगी मुंबई में अपने करियर को लेकर गंभीर हैं और मैं अपने बिजनेस के कारण ज्यादातर दिल्ली में रहता हूं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Bandgee Kallra and Puneesh Sharma

Bandgee Kallra and Puneesh Sharma( Photo Credit : social media)

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट बंदगी कालरा (Bandgee Kallra) और पुनीश शर्मा, (Puneesh Sharma) जो रियलिटी शो बिग बॉस के 11 वें सीजन में मिले और एक-दूसरे से प्यार करने लगे आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो गए हैं. बंदगी कालरा (Bandgee Kallra) और पुनीश शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अलग होने का ऐलान किया है. दोनों को सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के दौरान प्यार मिला था. अपने ब्रेकअप को 'आपसी निर्णय' बताते हुए बंदगी कालरा ने लिखा, "आपसी  सहमति से पुनीश और मैं अलग हो गए हैं. हमने जो समय साझा किया वह हमेशा याद रहेगा. हम जीवन में जो भी करने का फैसला करते हैं उसमें एक-दूसरे के लिए केवल प्यार और समर्थन है. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और चीजों पर अटकलें न लगाएं."

Advertisment

बंदगी और पुनीश का रिश्ता बिग बॉस के घर में काफी चर्चा में रहा था, वे 5 साल तक एक साथ थे. अपने अलगाव के बारे में बात करते हुए पुनीश ने मीडिया से कहा, ''बंदगी और मैं पांच साल तक साथ थे. रिश्ता खत्म करने का कोई खास कारण नहीं है. बंदगी मुंबई में अपने करियर को लेकर गंभीर हैं और मैं अपने बिजनेस के कारण ज्यादातर दिल्ली में रहता हूं. मेरे माता-पिता भी दिल्ली में हैं. वे बूढ़े हो रहे हैं और इसलिए, मैंने उनके साथ दिल्ली में रहने का फैसला किया. मैं मुंबई और दिल्ली के बीच चक्कर लगा रहा हूं क्योंकि मैंने एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया है. मेरे लिए मुंबई में तैनात रहना संभव नहीं है.' हमें एहसास हुआ कि लंबी दूरी का रिश्ता लंबे समय तक काम नहीं करेगा और इसीलिए हमने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है.'' 

शादी को लेकर बंदगी ने दिया था ये जवाब

 बता दें बंदगी ने 2018 में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ''हमारे फैंस चाहेंगे कि हम कल शादी कर लें (हंसते हुए), लेकिन अभी भी समय है. बिग बॉस को खत्म हुए अभी छह महीने ही हुए हैं और हम अभी भी खुद को ढूंढ रहे हैं.''

Source : News Nation Bureau

Puneesh Sharma Bandagi kalra bigg-boss-contestent bigg-boss bigg boss 11 contestant bandagi kalra and puneesh sharma
Advertisment