/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/05/92-biggboss11.jpg)
सब्यसाची सतपथी (फाइल फोटो)
'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट रह चुके सब्यसाची सतपथी अपकमिंग सीरियल 'ड्रॉइंग द लाइन' में 'गे' की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
सब्यसाची ने कहा, 'ड्रॉइंग द लाइन एक अपकमिंग वेब सीरीज है। यह दो गे की प्रेम कहानी है। उनमें से एक महिला से शादी कर लेता है और अपने परिवार और समाज की वजह से जीवन के साथ आगे बढ़ता है।'
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से उलझने पर निलंबित हुई शिक्षिका को 'बिग बॉस' से मिला ऑफर
'बिग बॉस 11' के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, 'मैं समीर की भूमिका में हूं। मुझे लगता है कि एक आदमी को वापस लाने और फिर प्यार के लायक नहीं है, जो पहले रिश्ते में होने के लिए मजबूत नहीं हो सकता। 'ड्रॉइंग द लाइन' अतीत और वर्तमान के बीच एक रेखा खींचता है।'
अभिनेता सौम्या बनर्जी उनके प्रेमी के रूप में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: 'बैंग बैंग' के लिए तैयार है Big Boss के Ex कंटेस्टेंट आकाश ददलानी, दिखा गैंगस्टर लुक
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us