Advertisment

Bigg Boss 11: घरवालों के निशाने पर 'रैपर' आकाश, बेन की बॉडी पर किया भद्दा कमेंट

एमटीवी वीजे बेनाफ्शा सूनावाला और रैपर आकाश ददलानी के बीच काफी घमासान आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: घरवालों के निशाने पर 'रैपर' आकाश, बेन की बॉडी पर किया भद्दा कमेंट

प्रियांक और पुनीष शर्मा (ट्विटर)

Advertisment

टेलीविज़न के सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है

आज के एपिसोड में एमटीवी वीजे बेनाफ्शा सूनावाला और रैपर आकाश ददलानी के बीच काफी घमासान देखने को मिलेगा आकाश के भद्दे कमेंट्स करने के बाद बेन और बाकी सदस्य घर सिर पर उठा लेते है।

दरअसल शिल्पा बेन को बताती है कि आकाश ने उन्हें नॉमिनेट करते हुए कहा कि वह हर जगह कपड़े फैलाती है और अनहाइजैनिक हैं यह सुनते ही बेन गुस्सा हो जाती है और आकाश पर नेशनल टेलीविज़न पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगती है 

और पढ़ें: #MeToo: स्वरा भास्कर ने सुनाई आपबीती, 'होटल के कमरे में बुलाकर डायरेक्टर जबरदस्ती करता था गंदी बातें'

आकाश जवाब में बेन को बदबूदार कहते है। आकाश रुकने के बजाए बेन की बॉडी पर कमेंट कर देता है। यह सब सुनकर बेन अपना आपा खो देती है और बाकि घरवाले भी आकाश की इस हरकत से आग बबूला हो उठते है। 

प्रियांक कहता है कि घर का कोई लड़का, लड़की के बारे में बुरा कहेगा तो वो उसे चीर-फाड़ देगा 

बात इतनी बढ़ जाती है कि प्रियंक और पुनीष में भी तीखी नोक-झोक हो जाती है और बाकी सदस्य भी उसमें कूद पड़ते है। 

एक दूसरी वीडियो में गुस्साई बेन आकाश पर उठा देती है।  बिग बॉस के घर में सख्त हिदायत दी गई है कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे से फिजिकल न हों। 

और पढ़ें: कमल हासन ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- 'मैंने आतंकवाद शब्द का नहीं किया इस्तेमाल'

Source : News Nation Bureau

Benafsha Soonawalla akash dadlani bigg boss 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment