प्रियांक और पुनीष शर्मा (ट्विटर)
टेलीविज़न के सबसे विवादित शो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। कभी टास्क को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर घरवाले अक्सर आपस में भिड़ते हुए नजर आते है।
आज के एपिसोड में एमटीवी वीजे बेनाफ्शा सूनावाला और रैपर आकाश ददलानी के बीच काफी घमासान देखने को मिलेगा। आकाश के भद्दे कमेंट्स करने के बाद बेन और बाकी सदस्य घर सिर पर उठा लेते है।
दरअसल शिल्पा बेन को बताती है कि आकाश ने उन्हें नॉमिनेट करते हुए कहा कि वह हर जगह कपड़े फैलाती है और अनहाइजैनिक हैं। यह सुनते ही बेन गुस्सा हो जाती है और आकाश पर नेशनल टेलीविज़न पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगती है।
The #BB11 housemates cause havoc in the house! It's group @ipriyanksharmaa vs group Puneesh Sharma! Watch tonight at 10:30pm! #BBSneakPeekpic.twitter.com/sUktyqGTBl
— COLORS (@ColorsTV) November 7, 2017
आकाश जवाब में बेन को बदबूदार कहते है। आकाश रुकने के बजाए बेन की बॉडी पर कमेंट कर देता है। यह सब सुनकर बेन अपना आपा खो देती है और बाकि घरवाले भी आकाश की इस हरकत से आग बबूला हो उठते है।
Akash Dadlani aaye gharwalon ke nishane pe! Find out more about it tonight at 10:30pm! #BB11pic.twitter.com/BBZxTta8wD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 7, 2017
प्रियांक कहता है कि घर का कोई लड़का, लड़की के बारे में बुरा कहेगा तो वो उसे चीर-फाड़ देगा।
बात इतनी बढ़ जाती है कि प्रियंक और पुनीष में भी तीखी नोक-झोक हो जाती है और बाकी सदस्य भी उसमें कूद पड़ते है।
एक दूसरी वीडियो में गुस्साई बेन आकाश पर उठा देती है। बिग बॉस के घर में सख्त हिदायत दी गई है कि कंटेस्टेंट एक-दूसरे से फिजिकल न हों।
और पढ़ें: कमल हासन ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- 'मैंने आतंकवाद शब्द का नहीं किया इस्तेमाल'
Source : News Nation Bureau