बिग बॉस 11: घर से बाहर आते ही जुबैर खान ने सलमान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!

बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट जुबैर खान हैं। रविवार को सलमान ने उनके नाम की घोषमा की। अब खबर है कि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 11: घर से बाहर आते ही जुबैर खान ने सलमान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!

बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट जुबैर खान हैं। रविवार को सलमान ने उनके नाम की घोषणा की। अब खबर है कि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ घर से बाहर आने के बाद पुलिस में शिकायत की है।

Advertisment

खबरों की माने तो जुबैर ने सलमान के खिलाफ धमकाने और उनको 'कुत्ता' कहने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर खान की बदतमीजियां बिग बॉस के घर में देखते हुए सलमान उनसे नाराज हो गए थे। नाराज सलमान खान ने शनिवार को 'वीकेंड के वार' एपिसोड में जुबैर खान को जमकर लताड़ लगाई थी।

सलमान ने सलमान ने जुबैर को फटकार लगाते हुए नल्ला डॉन तक कह दिया था। साथ ही सलमान ने कहा था, 'कसम खुदा कि तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं।'

सलमान की डांट के बाद जुबैर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Zubair Khan bigg boss 11 Salman khan case
      
Advertisment