पुनीश-बंदगी के प्यार पर लगी परिवारवालों की मुहर

एक इंटरव्यू में बंदगी ने बताया कि मैं पुनीश के परिवार के संपर्क में रहती हूं। उसके परिवार को हमारा रिश्ता भी मंजूर है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
पुनीश-बंदगी के प्यार पर लगी परिवारवालों की मुहर

पुनीश और बंदगी कालरा (फाईल फोटो)

'बिग बॉस' में हर साल कोई ना कोई अफेयर तो शो में देखने को मिलता ही है। ऐसा ही एक अफेयर इस साल देखने को मिला। ये कपल तो आपको याद ही होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा। क्या आप जानते हैं, दोनों के प्यार पर परिवारवालों की मुहर लग गई है।

Advertisment

बिग बॉस के घर में लव बर्ड के नाम से मशहूर बंदगी कालरा और पुनीश के प्यार को परिवार की रजामंदी भी मिल गई है।

एक इंटरव्यू में बंदगी ने बताया कि मैं पुनीश के परिवार के संपर्क में रहती हूं। उसके परिवार को हमारा रिश्ता भी मंजूर है।

और पढ़ें: आसमान में विमान, कॉकपिट में भिड़े पायलट पति-पत्नी

इसके बाद घर के माहौल पर बात करते हुए बंदगी ने कहा, 'वहां पर मेरी हिना से बेशक नहीं बनती थी। लेकिन घर से बाहर आने पर मुझे लगता है कि वहां के माहौल में रहते हुए किसी का भी सामान्य रहना आसान नहीं होता।

बता दें पुनीश और बंदगी शो के दौरान अपने लव मेकिंग सीन को लेकर काफी सुर्खियों में रहे।

और पढ़ें: हंगामे के बीच RS में पेश हुआ ट्रिपल तलाक बिल, विपक्ष ने की सेलेक्ट कमेटी भेजे जाने की मांग

Source : News Nation Bureau

Puneesh Sharma bigg boss 11 Bandagi kalra
      
Advertisment