Bigg Boss11 में धूम मचाने के बाद अब 'बिग ब्रदर के लिए एक्साइटेड है अर्शी खान

बिग बॉस के घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट और आवाम की चहेती अर्शी खान बिग बॉस के बाद अब वो इसके ब्रिटिश संस्करण 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हैं।

बिग बॉस के घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट और आवाम की चहेती अर्शी खान बिग बॉस के बाद अब वो इसके ब्रिटिश संस्करण 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Bigg Boss11 में धूम मचाने के बाद अब 'बिग ब्रदर के लिए एक्साइटेड है अर्शी खान

अर्शी खान (फोटो-इंस्टाग्राम)

बिग बॉस के घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट और आवाम की चहेती अर्शी खान बिग बॉस के बाद अब वो इसके ब्रिटिश संस्करण 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हैं।

Advertisment

आर्शी ने कहा, 'यह शो अधिक मजेदार और बेहतरीन अनुभव होगा। मैं 'बिग बॉस' के बाद महसूस करती हूं कि अब मैं 'बिग ब्रदर' के लिए भी तैयार हूं। मैंने इस बात का जोड़-घटाव कर लिया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।'

उन्होंने कहा, 'इस वजह से मुझे लगता है कि मैं 'बिग ब्रदर्स' में अजनबियों के साथ वक्त बिताकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं।'

और पढ़ें: 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट अर्शी खान बाहुबली प्रभास के साथ करने जा रही हैं काम या फैलाई झूठी अफवाह?

बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर के पांचवे सीजन (2007) में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं। वह शो में खुद पर हुई नस्लीय टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में रही थीं। शिल्पा ने सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया था।

अर्शी इन दिनों अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही है और वो जिम में जमकर पसीना बहा रही है। वहीं वो स्विमिंग क्लासेज भी ले रही है। बिग बॉस के घर में उन्होंने अपनी नाइटीज की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

और पढ़ें: #FirstLook चांद की जगह चंबल पहुंचे सुशांत सिह राजपूत, 'सोन चिरैया' मे बने डाकू

(इनपुट आईएनएस से)

Source : News Nation Bureau

shilpa shetty Arshi Khan bigg boss 11 big brother
      
Advertisment