फोटो: ट्विटर
बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले के विजेता के नाम का ऐलान हो गया है। जी हां, इस बार बिग बॉस का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया है। घर में कॉमनर्स की टीम की तरफ आए मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्राफी और 40 लाख की ईनामी राशि मिली है।
विजेतामनवीर गुर्जर ने ईनामी राशि में से 20 लाख रुपएसलमान खान की चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन बीइंग ह्यूमेन को दान कर दिया। वहीं शो की पॉप्यूलर सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट बानी जे बिग बॉस की फर्स्ट रनर अप रही, जबकि लोपामुद्रा राउत सेकंड रनर अप रहीं।
सलमान खान ने बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज डांस किया।स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को छोड़कर ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे। इसके साथ ही चारों फाइनालिस्ट्स के परिवार वाले भी शो में मेहमान बने।
शो मेें रितिक रोशन ने शो में सलमान खान के साथ रंग जमाया, वहीं मौनी रॉय ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। विजेता की घोषणा होने से पहले चारों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने रेस से बाहर होने का मौका दिया, जिसमें मनु पंजाबी ने बजर राउंड में 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। मनु की विदाई से मनवीर काफी इमोशनल नजर आए।
and the Winner is #manveergurjar@manveergurjarr 🏆#BB10GrandFinale#BB10pic.twitter.com/vOjaS21n90
— The Khabari (@TheKhabari2) January 29, 2017
#manveergurjar with #BB10 Trophy 🏆#BB10GrandFinale#SalmanKhanpic.twitter.com/qWLEHH73b4
— The Khabari (@TheKhabari2) January 29, 2017
Bigg Boss 10: ग्रैंड फिनाले से पहले ओम स्वामी को लोनावाला पुलिस ने हिरासत में लिया
मनु के जाने के बाद लोपामुद्रा, बानी जे और मनवीर शो में बाकी रहे, लेकिन वोटों के आधार पर लोपा बाहर हो गईं। फाइनल में जाने का मौका बानी और मनवीर को मिला। वोटों की गिनती के आधार पर विजेता का सेहरा मनवीर सिंह गुर्जर के सिर बंधा।
#ManveerGurjar The Winner of #BB10 Lifting His Trophy! 🏆💙#BB10#BB10GrandFinale ❤️ pic.twitter.com/zhlI7oyWDM
— Bigg Boss Critic ⚠️ (@BiggBossCritic1) January 29, 2017
Source : News Nation Bureau