मनवीर गुर्जर की शादी
बिग बॉस 10 का खिताब अपने नाम करने वाले मनवीर गुर्जर की शादी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। एक तरफ मनवीर गुर्जर के भाई और भाभी का कहना है कि वह मनवीर के लिए एक घरेलू लड़की को चुनना चाहते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनवीर गुर्जर की शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके जीतने के बाद से ही वायरल हो रहा है। वीडियों में मनवीर अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते और घोड़ी पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। मनवीर गुर्जर के इस वीडियो में उनकी मां भी दिख रही हैं।
खबरों की मानें तो, मनवीर की शादी करीब पांच साल पहले हुर्इ थी। इसका खुलासा मनवीर गुर्जर की शादी का वीडियो लिक होने पर हुआ। वह इस वीडियो में दुल्हे के मेकअप में घोड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो और फोटो मनवीर को जानने वाले एक शख्स शेयर किया है, उसका आरोप है कि मनवीर गुर्जर धोखेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 10: मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, 40 लाख की ईनामी राशि मिली
वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस' 10 के सबसे चर्चित सदस्य रहे मनवीर गुर्जर का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मनवीर के चाहने वालों का जमावाड़ा था। जैसे ही मनवीर एयरपोर्ट से बाहर निकले भीड़ ने गुर्जर-गुर्जर के नारे लगाते हुए उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया।
Whaaat! #BiggBoss10 Winner Manveer Gurjar Is Already Married? – See Photos Here https://t.co/VbRB2hiwvapic.twitter.com/aBgS3kh0DC
— #BIGGBOSS #UNSEEN🌍 (@AwazShab) January 31, 2017
Wait, what? Bigg Boss 10 winner Manveer Gurjar is already married, here's picture proof! https://t.co/qNDx3MxO9zpic.twitter.com/J4aZB0CQal
— RaHUL (@Rahul_IsRed) January 31, 2017
BAHAI #manveergurjar ke shaadi ke video
A video posted by सवम भोले नाथ मेरे रख वाले है (@hemantbhati9) on Jan 30, 2017 at 7:57pm PST
Bigg Boss 10: ग्रैंड फिनाले से पहले ओम स्वामी को लोनावाला पुलिस ने हिरासत में लिया
मनवीर गुर्जर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। अगाहपुर में मनवीर की जीत सेलिब्रेट करने के लिए डीजे और कई तरह के बैंड बुलाए गए हैं। आज मनवीर के लौटने पर जश्न मनाया जाएगा।
Noida Love ❤️ pic.twitter.com/UgksdRSpK2
— Manveer Gurjar (@manveergurjarr) January 31, 2017
मनवीर 'बिग बॉस के घर में 105 दिन बिताने के बाद विजेता बन कर बाहर आए हैं। इस शो के दौरान नीतिभा कौल से उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों की दोस्ती को लव एंगल दिया जा रहा था। लेकिन बात कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाई थी। हालांकि शो जीतने के बाद बाहर निकलकर मनवीर, नीतिभा के साथ देखे गए थे।
Source : News Nation Bureau