'बिग बॉस' में बुधवार को 80 वें दिन मालगाड़ी का टास्क खत्म हुआ। इसमें विजेता राशि 43 लाख के करीब जमा की गई है। घर में आज सभी को ओपो सेल्फी टास्क दिया गया। इसके अंदर सभी को घर के हर एक कोने से सेल्फी लेनी थी और वो 2017 के कलैंडर के लिए शूट होनी थी।
वहीं सेल्फी क्लिक करते हुए स्वामी ओम ने एक बार फिर से हमेशा की तरह हंगामा किया। ओम स्वामी मनवीर और मनु पंजाबी से कप्तान पद के लिए लड़ते नजर आए।
लोपा ने रोहन से कहा कि मैं कैप्टन स्वामी को ही बनाउंगी, क्योंकि ओम मुझे भी पसंद नहीं हैं और वह शुक्रवार को निकल जाएंगे। इसी बीच रोहन अड़ गए कि मैं तो अपनी तरफ से बानी को ही वोट करूंगा।
कैप्टन बनने के लिए ओम स्वामी अपना गुट बना रहे हैं। उस गुट में स्वामी मनु और मनवीर को शामिल कर रहे हैं और उनसे विनती कर रहे हैं कि मुझे कैप्टन बनाएं, मैं इस शुक्रवार को निकल जाउंगा। मेरी ये आपसे आखिरी विनती है मनु इससे पहले मैंने आपसे कुछ भी नहीं मांगा।