
चर्चित टीवी शो बिग बॉस सीजन 10 की शुरूआत होने में अब महज चंद दिन रह गए हैं। लेकिन इसबार बिग बॉस का 10 वां सीजन अपने पिछले 9 सीजन से एकदम अलग होने जा रहा है। अब तक जहां बिग बॉस में फिल्मी सेलिब्रिटीज और देश के जाने-माने लोग हिस्सा लेते थे वहीं इस बार इसमें आम लोगों को भी हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। बिग बॉस में लोगों की दिलचस्पी को बनाए रखने के लिए चैनल ने ये फैसला लिया है।
इसमें खासबात ये है कि एक ही घर के अंदर कुछ चुने हुए आमलोगों को सेलिब्रिटीज के साथ रहने का मौका मिलेगा जहां उनपर हर मिनट कैमरे की नजर रहेगी। शो के प्रति दर्शकों में रोमांच बढ़ाने के लिए कलर्स चैनल के सीईओ राज नाइक ने कुछ प्रोमोज ट्विटर पर शेयर किए हैं जिसमें आम आदमी पर जोर दिया गया है देखिए कौन हैं ये आम आदमी?
पहले प्रोमो वीडियो में एक ऐसे शख्स के बारे में बताया गया है जो पेशे से एक शिक्षक है और देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। हर विषय पर इनकी पकड़ बेहद मजबूत है आखिर कौन हैं ये टीचर जो देंगे बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटीज को टक्कर?
दूसरे प्रोमो वीडियो में एक ऐसी लड़की दिख रही है जिसकी शादी इंडिया के टॉप क्रिकेटर के भाई से हुई है और अब वो खुद को साबित कर पूरा करना चाहती है अपना सपना। आखिर किस क्रिकेटर की हैं ये भाभी जिसने देखा है खुशहाल जीवन का सपना?
तीसरे प्रोमो वीडियो में दिख रही हैं एक कश्मीरी युवती जो जीना चाहती है आजाद जिदंगी और पूरा करना चाहती है अपना हर सपना लेकिन कौन हैं ये युवती और क्या हैं इसके सपने ये तो सिर्फ बिग बॉस ही बता सकते हैं
Launches 16th October 9PM #BiggBoss10 - Meet your contestants @BiggBoss L @ColorsTV - Presented by @iamappyfizz powered by @oppomobileindiapic.twitter.com/RTIEYDO9xi
— Raj Nayak (@rajcheerfull) 8 October 2016
चौथे वीडियो में एक साधु कर रहे हैं मंत्र जाप और वो ज्योतिषशास्त्र के धनी कहती क्या है उनकी वाणी ये तो तब पता चलेगा जब बिगबॉस को सुनाएंगी वो अपनी वाणी
Look who is coming to #BiggBoss10 - Launches 16th October 9 PM @ColorsTV - Presented by @iamappyfizz & Powered by @oppomobileindia@BiggBosspic.twitter.com/wYo7rFM2qu
— Raj Nayak (@rajcheerfull) 8 October 2016
16 अक्टूबर से शुरू हो रहे बिग बॉस के 10 वी सीजन में कौन कौन से सेलिब्रटी हिस्सा लेंगे ना तो ये बताया गया है और ना शो में हिस्सा ले रहे किसी आम आदमीके बारे में जानकारी बाहर आ पायी है। बिग बॉस शो की ये खासियत रही है कि वो शो शुरु होने से पहले प्रतिभागियों का नाम कभी उजागर नहीं करते। शो को होस्ट बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही होस्ट करेंगे