Bigg Boss 10: मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता,

इनमें से जिसको देश की जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया होगा, उसे ही बिग बॉस विजेता का ताज पहनाया जाएगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10: मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता,

बिग बॉस 10 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले का लंबा इंतजार खत्म हुआ। जी हां, आज विजेता के सिर पर जीत का सेहरा बंध गया। मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 ट्रॉफी और 40 लाख की ईनामी राशि जीतने में कामयाब हुए। देश के अधिकांश हिस्से में इस रिएलिटी शो के विजेता की घोषणा पर हर किसी की नजर थी।

Advertisment

मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, लोपामुद्रा राउत और बानी जे इस शो के फाइनलिस्ट रहे। इनमें से देश की जनता ने सबसे ज्यादा मनवीर गुर्जर को पसंद किया, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस विजेता का ताज पहनाया गया। 

लाइव अपडेट:

विजेता को 40 लाख की ईनामी दी जाएगी। इसके साथ ही उसे 10 लाख का नुकसान

ग्रैंड फिनाले के दौरान सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले आए

सभी कई महीनों बाद अपने परिवार वालों को देखकर बेहद खुश नजर आए

मनवीर गुर्जर, बानी, मनु पंजाबी और लोपा के चेहरे पर जीतने की खुशी दिखाई दे रही थी

बच्चे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए दबंग सलमान खान

मनु पंजाबी ने पहले बजर दबाकर 10 लाख रुपये लेकर बाहर हुए

मनु की गर्लफ्रैंड पीकू जो कि आॅडियंस में बैठी थीं, वह मनु के फैसले से नाखुश नजर आई

सलमान ने कहा मनु ने 10 लाख रूपये लेकर ठीक फैसला किया

फिनाले में काबिल रितिक रोशन भी पहुंचे

बेबी को बेस पसंद है गाने पर सलमान और रितिक ने डांस किया

यामी गौतम भी बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे

मनु, मनवीर मोनालिसा ने तूने मारी एंट्री गाने पर परफोर्म किया

सभी कंटेस्टेंट ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी

दिलजीत ने गानों से समा बांध दिया

बानी और लोपा ने 'दंगल' फिल्म के गाने पर डांस किया 

शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई भी आए

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले से पहले ओम स्वामी के बोल, मेरी वजह से हुआ 'जल्लीकट्टू' और 'नोटबंदी'

ये भी पढ़ें, 'बिग बॉस 10' में बानी ही जीतेंगी 40 लाख, एक्स कंटेस्टेंट का खुलासा

Source : News Nation Bureau

lopamudra raut Manu punjabi Bigg Boss 10 Grand Finale Bani J manveer gurjar
      
Advertisment