बिग बॉस के घर में सोमवार यानी नॉमिनेशन का वार था। बिग बॉस के घर से तीसरे हफ्ते मोनालिसा, बानी जे, मनु पंजाबी, ओम स्वामी, नितिभा कौल, मनवीर गुर्जर और लोपामुद्रा को नॉमिनेट किया गया है।
दिन की शुरुआत घर के स्विमिंग पूल एरिया से हुई। जहां ओम स्वामी ने मोनालीसा के साथ पूल में जमकर ठुमके लगाए। जिसे पास ही बैठे मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर देख रहे थे।
इसके बाद मनवीर और मनु पंजाबी की ओम स्वामी से काफी नोक झोंक हो गई। दोनों से हुई कहासुनी के बाद ओम स्वामी बिग बॉस के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि घर में अब उनकी हद से ज्यादा बेइज्जती हो रही है। जिसे बर्दाश्त करना अब मुश्किल है।
Source : News Nation Bureau