'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट नितिभा कौल ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर

नितिभा कौल का जन्म 4 नवंबर 1992 को कश्मीर में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई कश्मीर और दिल्ली में हुई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट नितिभा कौल ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर

नितिभा कौल (फोटो: इंस्टाग्राम)

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' के जरिए सुर्खियां बटोरने वालीं नितिभा कौल ने बोल्ड फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नितिभा पहले से काफी ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस-10' की कंटेस्टेंट नितिभा कौल बनी 'बेबी डॉल', देखें तस्वीरें 

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को डेट कर रहे हैं ओम स्वामी?

Source : News Nation Bureau

News in Hindi nitibha kaul bigg boss 10
      
Advertisment