Bigg Boss 10, 13Jan: वीजे बानी और लोपामुद्रा में हुई हाथापाई

लड़ाई के चलते बानी ने लोपा की उंगली मोड़ दी, जिससे लोपा दर्द के मारे कराह रही थी।

लड़ाई के चलते बानी ने लोपा की उंगली मोड़ दी, जिससे लोपा दर्द के मारे कराह रही थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10, 13Jan: वीजे बानी और लोपामुद्रा में हुई हाथापाई

बानी और लोपामुद्रा में हुई हाथापाई

'बिग बॉस' में शुक्रवार को बानी और लोपामुद्रा में हाथापाई हुई। इन दोनों की लड़ाई की वजह से कॉल सेंटर कार्य भी कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही इन्हें लक्जरी बजट भी नहीं दिया गया। नितिभा कौल की वजह से मनु और मनवीर में दूरियां बढ़ीं। बानी अपने कार्य को करने में सफल नहीं हो पाई।

Advertisment

लड़ाई के चलते बानी ने लोपा की उंगली मोड़ दी, जिससे लोपा दर्द से कराह रही थी। वहीं हमेशा की तरह रोहन लोपामुद्रा के बचाव में उतरे, इसके साथ ही घर के अन्य सदस्य लोपा के खिलाफ थे कि उसे बानी की मां के बारें में गलत भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए थी।

और पढ़ें: बिग बॉस से बाहर निकाले गये स्वामी ओम का दावा, कहा, मैंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका निभाई

Source : News Nation Bureau

bigg boss 10 om swami lopamudra raut
      
Advertisment