'बिग बॉस' में रविवार को वीकेंड का वार में बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा सलमान खान के साथ नजर आए। गोविंदा 'बिग बॉस' के घर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए शो पर आए। वहीं भारती ने घर वालों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।
घर वाले लल्ली के जोक्स सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक नहीं पा रहे थे। सलमान खान और गोविंदा ने यूपी वाला ठुमका लगाऊं पर जमकर डांस किया। इनके साथ गोविंदा के भांजे कृष्णा भी मौजूद थे।
कॉमेडी क्वीन ने घर वालों को डांस करके भी दिखाया। इसके साथ ही रिएलिटी शो में आए गोविंदा, कृष्णा और सुदेश लहरी ने शो में समा बांध दिया। सभी उनके डांस को देखकर थिरकने को मजबूर हो गए।
इसके साथ ही 'बिग बॉस' ने आज घर वालों को सुमो रेसलर का फनी टास्क दिया था। इस टास्क को मनवीर ने रोहन को मात देकर अपनी जीत दर्ज कर की, वहीं लड़कियों की तरफ से बानी विजेता रहीं।