Bigg Boss 10: गोविंदा, कृष्णा और भारती ने बांधा समा

सलमान खान और गोविंदा ने यूपी वाला ठुमका लगाऊं पर जमकर डांस किया। इनके साथ गोविंदा के भांजे कृष्णा भी मौजूद थे।

सलमान खान और गोविंदा ने यूपी वाला ठुमका लगाऊं पर जमकर डांस किया। इनके साथ गोविंदा के भांजे कृष्णा भी मौजूद थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 10: गोविंदा, कृष्णा और भारती ने बांधा समा

सलमान खान और गोविंदा

'बिग बॉस' में रविवार को वीकेंड का वार में बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा सलमान खान के साथ नजर आए। गोविंदा 'बिग बॉस' के घर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए शो पर आए। वहीं भारती ने घर वालों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।

Advertisment

घर वाले लल्ली के जोक्स सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक नहीं पा रहे थे। सलमान खान और गोविंदा ने यूपी वाला ठुमका लगाऊं पर जमकर डांस किया। इनके साथ गोविंदा के भांजे कृष्णा भी मौजूद थे।

कॉमेडी क्वीन ने घर वालों को डांस करके भी दिखाया। इसके साथ ही रिएलिटी शो में आए गोविंदा, ​कृष्णा और सुदेश लहरी ने शो में समा बांध दिया। सभी उनके डांस को देखकर ​थिरकने को मजबूर हो गए।


इसके साथ ही 'बिग बॉस' ने आज घर वालों को सुमो रेसलर का फनी टास्क दिया था। इस टास्क को मनवीर ने रोहन को मात देकर अपनी जीत दर्ज ​कर की, वहीं लड़कियों की तरफ से बानी विजेता रहीं।

Salman Khan Govinda bigg boss 10
      
Advertisment